नयी दिल्ली, 18 मई (भाषा) राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने हैदराबाद में आग लगने की घटना में लोगों की जान जाने पर रविवार को शोक व्यक्त किया और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की।
हैदराबाद में ऐतिहासिक चारमीनार के पास स्थित गुलजार हाउस की एक इमारत में रविवार सुबह भीषण आग लग जाने के कारण 17 लोगों की मौत हो गई। पुलिस ने बताया कि आग संभवत: शॉट सर्किट से लगी और इस घटना में जान गंवाने वालों में कई बच्चे शामिल हैं।
पुलिस ने बताया कि इमारत के भूतल पर आभूषण की दुकानें हैं और ऊपरी मंजिल पर एक फ्लैट में लोग रहते हैं।
मुर्मू ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘हैदराबाद में आग लगने की घटना में महिलाओं और बच्चों सहित कई लोगों की मौत बेहद दुखद है। अपने प्रियजनों को खोने वालों के प्रति संवेदनाएं। मैं घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करती हूं।’’
भाषा खारी सुभाष
सुभाष
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.