नयी दिल्ली, 30 अप्रैल (भाषा) राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने बुधवार को कहा कि कोलकाता में आग लगने की घटना में लोगों की मौत की खबर बहुत परेशान करने वाली और पीड़ादायक है।
उन्होंने शोक संतप्त परिवारों के सदस्यों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त की और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना की।
मध्य कोलकाता के मछुआपट्टी इलाके में मंगलवार को एक होटल में लगी भीषण आग में एक महिला और दो बच्चों सहित 15 लोगों की मौत हो गई और 13 अन्य घायल हो गए।
मुर्मू ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘कोलकाता की एक इमारत में आग लगने की दुर्घटना में लोगों की मौत की दुखद खबर बहुत परेशान करने वाली और दर्दनाक है। शोक संतप्त परिवार के सदस्यों के प्रति मेरी गहरी संवेदना है। मैं घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करती हूं।’’
भाषा सुरभि मनीषा
मनीषा
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.