scorecardresearch
Wednesday, 9 July, 2025
होमदेशवडोदरा पुल टूटने के मामले में राष्ट्रपति मुर्मू ने मृतकों के परिजनों के प्रति संवेदना जताई

वडोदरा पुल टूटने के मामले में राष्ट्रपति मुर्मू ने मृतकों के परिजनों के प्रति संवेदना जताई

यह हादसा बुधवार सुबह करीब 7 बजे वडोदरा जिले के पाडरा इलाके में स्थित गंभीरा पुल का एक स्लैब गिरने से हुआ. इस दुर्घटना में अब तक 9 लोगों की मौत हो चुकी है और 9 लोगों को बचा लिया गया है.

Text Size:

नई दिल्ली: राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने बुधवार को वडोदरा पुल टूटने के मामले में जान गंवाने वालों के परिवारों के प्रति शोक व्यक्त किया और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना की.

एक्स पर पोस्ट किए गए संदेश में राष्ट्रपति ने लिखा, “गुजरात के वडोदरा ज़िले में पुल दुर्घटना में कई लोगों की मृत्यु का समाचार अत्यंत दुखद है. मैं शोकाकुल परिवारों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त करती हूं. मेरी प्रार्थना है कि इस हादसे में घायल सभी लोग शीघ्र स्वस्थ हों.”

वहीं, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने भी हादसे पर दुख जताया और बताया कि राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (NDRF) की टीम मौके पर पहुंच गई है और राहत एवं बचाव कार्य में जुटी है.

गृह मंत्रालय ने एक्स पर लिखा, “गुजरात के वडोदरा जिले में हुआ हादसा अत्यंत दुखद है. एनडीआरएफ की टीम दुर्घटना स्थल पर पहुंच गई है और राहत एवं बचाव कार्य में लगी है, पीड़ितों को हर संभव सहायता दी जा रही है. इस हादसे में जिन लोगों ने अपने प्रियजनों को खोया है, उनके प्रति मेरी संवेदनाएं हैं। घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की प्रार्थना करता हूं.”

इससे पहले बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वडोदरा पुल हादसे में मृतकों के परिजनों को प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष से 2 लाख रुपये और घायलों को 50,000 रुपये की सहायता देने की घोषणा की.

प्रधानमंत्री मोदी ने मृतकों के परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त की.

प्रधानमंत्री कार्यालय ने एक्स पर लिखा, “गुजरात के वडोदरा जिले में पुल गिरने से हुए जानमाल के नुकसान से अत्यंत दुख हुआ है. जिन्होंने अपने प्रियजनों को खोया है, उनके प्रति संवेदना. घायलों के जल्द स्वस्थ होने की कामना.”

“प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष से प्रत्येक मृतक के परिजन को 2 लाख रुपये और घायलों को 50,000 रुपये की सहायता दी जाएगी: प्रधानमंत्री,” एक्स पोस्ट में लिखा गया.

यह हादसा बुधवार सुबह करीब 7 बजे वडोदरा जिले के पाडरा इलाके में स्थित गंभीरा पुल का एक स्लैब गिरने से हुआ. इस दुर्घटना में अब तक 9 लोगों की मौत हो चुकी है और 9 लोगों को बचा लिया गया है.

यह ख़बर ANI से ली गई है.


यह भी पढ़ें: लोकपाल अब ‘छोटी चीजों का भगवान’ बन गया है, यह सिर्फ ‘छोटी मछलियां’ पकड़ रहा है


 

share & View comments