scorecardresearch
Wednesday, 30 July, 2025
होमदेशराष्ट्रपति मुर्मू ने एम्स-कल्याणी के पहले दीक्षांत समारोह में हिस्सा लिया

राष्ट्रपति मुर्मू ने एम्स-कल्याणी के पहले दीक्षांत समारोह में हिस्सा लिया

Text Size:

कोलकाता, 30 जुलाई (भाषा) राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू बुधवार को पश्चिम बंगाल के नदिया जिले में अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स), कल्याणी के पहले दीक्षांत समारोह में शामिल हुईं।

मुर्मू ने इस समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में हिस्सा लिया। इस अवसर पर राज्यपाल सीवी आनंद बोस, केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण राज्य मंत्री प्रतापराव जाधव, स्वास्थ्य राज्य मंत्री चंद्रिमा भट्टाचार्य और केंद्रीय बंदरगाह, जहाजरानी एवं जलमार्ग राज्य मंत्री शांतनु ठाकुर भी मौजूद थे।

संस्थान में एमबीबीएस पाठ्यक्रम के पहले बैच के छात्रों के स्नातक होने के उपलक्ष्य में दीक्षांत समारोह का आयोजन किया गया। इसमें पोस्ट-डॉक्टोरल सर्टिफिकेट कोर्स (पीडीसीसी) के छात्र भी शामिल हुए।

एमबीबीएस के कुल 48 छात्रों और पीडीसीसी के नौ छात्रों को डिग्री प्रदान की गई।

भाषा

नोमान पारुल

पारुल

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments