नैनीताल, तीन नवंबर (भाषा) राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने सोमवार को राजभवन नैनीताल की 125वीं वर्षगांठ के अवसर पर आयोजित एक विशेष समारोह में राजभवन के ‘थ्री-डी वर्चुअल टूर’ का लोकार्पण किया जिसके माध्यम से लोग अब राजभवन की ऐतिहासिक और स्थापत्य भव्यता का आभासी अनुभव प्राप्त कर सकेंगे।
यह ‘वर्चुअल टूर’ दर्शकों को राजभवन की वास्तुकला, प्राकृतिक सौंदर्य और ऐतिहासिक महत्व से रूबरू कराएगा। इसे राजभवन की आधिकारिक वेबसाइट ‘गवर्नरयूकेडॉटजीओवीडॉटइन’ पर देखा जा सकता है।
कार्यक्रम में राजभवन नैनीताल पर आधारित एक लघु फिल्म भी प्रदर्शित की गई, जिसके माध्यम से दर्शक राजभवन के इतिहास, स्थापत्य विशेषताओं और उत्तराखंड की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत के बारे में जानकारी दी गई।
इस अवसर पर राष्ट्रपति मुर्मू ने कहा, ‘‘जैसे स्वतंत्र भारत में राष्ट्रपति भवन गणराज्य का प्रतीक है, वैसे ही राज्यों में राजभवन लोकतांत्रिक व्यवस्था के प्रतीक हैं।’’ उन्होंने कहा कि उत्तराखंड राज्य के गठन के बाद से यह ऐतिहासिक भवन राज्य की प्रगति और गौरव का अभिन्न हिस्सा बन गया है।
राष्ट्रपति ने कहा कि संसदीय प्रणाली में राज्यपाल राज्य की शासन व्यवस्था के संवैधानिक प्रमुख होते हैं और जनता राजभवन को एक सम्मानित संस्थान के रूप में देखती है, इसलिए राज्यपाल के कार्यालय से जुड़े सभी सदस्यों को सरलता, विनम्रता, नैतिकता और संवेदनशीलता जैसे गुणों का पालन करना चाहिए ।
उन्होंने यह भी विश्वास व्यक्त किया कि राज्यपाल और उनकी टीम राज्य के नागरिकों के लिए प्रेरणा का स्रोत बनी रहेगी तथा उत्तराखंड निरंतर विकास के पथ पर अग्रसर रहेगा।
कार्यक्रम में उत्तराखंड के राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल (सेवानिवृत्त) गुरमीत सिंह ने राष्ट्रपति का स्वागत करते हुए कहा कि यह राज्य के लिए गौरव और सम्मान का क्षण है। उन्होंने कहा कि राजभवन नैनीताल की 125वीं वर्षगांठ में यह भवन अतीत की गौरवगाथा, वर्तमान की सृजनशीलता और भविष्य की प्रेरणा का अद्भुत संगम प्रस्तुत करता है।
राज्यपाल ने कहा कि राजभवन के ‘थ्री-डी वर्चुअल टूर’ की पहल ‘डिजिटल इंडिया’ के दृष्टिकोण का उत्कृष्ट उदाहरण है, जहां तकनीक केवल सुविधा का माध्यम नहीं, बल्कि संस्कृति और विरासत के संरक्षण का सशक्त साधन बन रही है।
इस अवसर पर उत्तराखंड उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश न्यायमूर्ति जी. नरेंद्र और राज्य के कैबिनेट मंत्री डॉ. धन सिंह रावत भी उपस्थित रहे।
भाषा सं दीप्ति खारी
खारी
खारी
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.
