scorecardresearch
Thursday, 14 November, 2024
होमदेशराष्ट्रपति कोविंद बृहस्पतिवार को तिरूवनंतपुरम में महिला जनप्रतिनिधि सम्मेलन का उद्घाटन करेंगे

राष्ट्रपति कोविंद बृहस्पतिवार को तिरूवनंतपुरम में महिला जनप्रतिनिधि सम्मेलन का उद्घाटन करेंगे

Text Size:

नयी दिल्ली, 25 मई (भाषा) राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद बुधवार की शाम को केरल, महाराष्ट्र और मध्य प्रदेश के दौरे पर जा रहे हैं। इस दौरान राष्ट्रपति बृहस्पतिवार (26 मई) को तिरूवनंतपुरम में महिला जनप्रतिनिधि सम्मेलन-2022 का उद्घाटन करेंगे ।

राष्ट्रपति भवन के बयान के अनुसार, ‘‘ राष्ट्रपति 25 मई की शाम को केरल, महाराष्ट्र और मध्य प्रदेश के दौरे पर जा रहे हैं। वे 29 मई को दिल्ली लौटेंगे । ’’

बयान के अनुसार, राष्ट्रपति 26 मई को तिरूवनंतपुरम में महिला जनप्रतिनिधि सम्मेलन-2022 का उद्घाटन करेंगे जिसका आयोजन केरल विधानसभा ने किया है।

राष्ट्रपति 27 मई को महाराष्ट्र के पुणे में श्रीमति लक्ष्मीबाई दगदूसेठ हलवाई दत्त मंदिर ट्रस्ट की 125वीं वर्षगांठ में शामिल होंगे ।

वहीं, 28 मई को राष्ट्रपति ‘एक राष्ट्र, एक स्वास्थ्य प्रणाली वक्त की जरूरत’ विषय पर एक समारोह को संबोधित करेंगे जिसका आयोजन मध्यप्रदेश में भोपाल स्थित आरोग्य भारती द्वारा किया जा रहा है।

बयान के अनुसार, राष्ट्रपति 28 मई को ही भोपाल में मध्यप्रदेश सरकार की स्वास्थ्य संबंधी कई आधारभूत परियोजनाओं की आधारशिला/शुरूआत करेंगे ।

राष्ट्रपति 29 मई को उज्जैन में अखिल भारतीय आयुर्वेद महासम्मेलन के 59वें महाधिवेशन का उद्घाटन करेंगे ।

भाषा दीपक

दीपक उमा

उमा

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments