बेंगलुरु, 14 जून (भाषा) राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद मंगलवार को यहां इस्कॉन श्री राजाधिराज गोविंद मंदिर के ‘लोकार्पण’ में शामिल हुए।
कर्नाटक के राज्यपाल थावरचंद गहलोत और मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई भी इस मौके पर उपस्थित रहे।
इस्कॉन (इंटरनेशनल सोसायटी फॉर कृष्ण कॉन्शियसनेस) के अनुसार, कनकपुरा रोड पर वैकुंठ पहाड़ी स्थित श्री राजाधिराज गोविंद मंदिर पारंपरिक, पत्थर की नक्काशीदार संरचना और आंध्र प्रदेश के तिरुमला में मशहूर श्री वेंकटेश्वर मंदिर की प्रतिकृति है। इसका आकार, पत्थरों की नक्काशी और स्वरूप भी एक समान हैं।
इस्कॉन ने कहा, ‘‘भगवान श्रीनिवास की प्रतिमा तकरीबन एक ही ऊंचाई की है और इसका नाम श्री राजाधिराज गोविंद रखा गया है जिसका मतलब है कि वह राजाओं के राजा हैं।’’
भाषा गोला अविनाश
अविनाश
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.
