scorecardresearch
Sunday, 22 December, 2024
होमदेशराष्ट्रपति कोविंद असम के तीन दिवसीय दौरे पर गुवाहाटी पहुंचे

राष्ट्रपति कोविंद असम के तीन दिवसीय दौरे पर गुवाहाटी पहुंचे

Text Size:

गुवाहाटी, 25 फरवरी (भाषा) राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद असम के तीन दिवसीय दौरे पर शुक्रवार को गुवाहाटी पहुंचे, जहां वह अहोम सेनापति लाचित बोड़फुकन की 400वीं जयंती समारोह की शुरुआत करने सहित विभिन्न कार्यक्रमों में भाग लेंगे।

कोविंद, अपनी पत्नी और बेटी के साथ, गुवाहाटी के लोकप्रिय गोपीनाथ बोरदोलोई अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर भारतीय वायु सेना के एक विशेष विमान से आए। असम के राज्यपाल जगदीश मुखी, मुख्यमंत्री हेमंत बिस्व सरमा और वरिष्ठ अधिकारियों ने गर्मजोशी से उनकी अगवानी की।

मुखी और सरमा ने असम में कोविंद का स्वागत करने पर ट्वीट किया और दोनों ने कहा कि राष्ट्रपति का स्वागत करना सम्मान की बात है। हवाई अड्डे से बाहर आते समय राष्ट्रपति ने अपने काफिले को रूकवाया और एक झलक पाने की प्रतीक्षा कर रहे सांस्कृतिक कलाकारों और आम लोगों का अभिवादन करने के लिए अपने बुलेट प्रूफ वाहन से उतर गए।

असम सरकार ने हवाई अड्डे के बाहर सड़क के किनारे राज्य के विभिन्न जनजातियों और समुदायों का प्रतिनिधित्व करने वाले विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों की व्यवस्था की थी। कोविंद वहां से कामाख्या मंदिर गए और पूजा-अर्चना की। मुखी, सरमा और राज्य के अन्य मंत्री उनके साथ मंदिर के अंदर गए, जहां मीडिया का प्रवेश प्रतिबंधित था।

राष्ट्रपति शाम को गुवाहाटी में अहोम सेनापति लाचित बोड़फुकन की वर्ष भर चलने वाली 400वीं जयंती समारोह का उद्घाटन करेंगे। वह श्रीमंत शंकरदेव कलाक्षेत्र सभागार में असम के कामरूप जिले के दादरा में बनने वाले अलाबोई युद्ध स्मारक की आधारशिला भी रखेंगे।

भाषा आशीष माधव

माधव

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments