scorecardresearch
Sunday, 26 October, 2025
होमदेशराष्ट्रपति ने गाजियाबाद में एक निजी अस्पताल का उद्घाटन किया

राष्ट्रपति ने गाजियाबाद में एक निजी अस्पताल का उद्घाटन किया

Text Size:

(कॉपी में सुधार के साथ)

गाजियाबाद (उप्र), 26 अक्टूबर (भाषा) राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने रविवार को गाजियाबाद के इंदिरापुरम में स्थित एक निजी अस्पताल का उद्घाटन किया।

इस मौके पर राष्ट्रपति के साथ रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, उप मुख्‍यमंत्री ब्रजेश पाठक और केन्‍द्रीय स्‍वास्‍थ्‍य एवं परिवार कल्‍याण राज्‍य मंत्री अनुप्रिया पटेल भी मौजूद रहीं।

‘यशोदा मेडिसिटी’ अस्पताल के चेयरमैन डॉ. पी.एन. अरोड़ा ने इस मौके पर अतिथियों का स्वागत किया।

इसके पहले डॉ. अरोड़ा ने पत्रकारों को बताया था कि यशोदा मेडिसिटी अत्याधुनिक तकनीक, अनुभवी चिकित्सकों और प्रशिक्षित स्टाफ से सुसज्जित है।

यह न केवल आधुनिक चिकित्सा सेवाओं का केंद्र बनेगा, बल्कि मरीज-केंद्रित देखभाल और स्वास्थ्य जागरुकता का भी प्रतीक होगा।

उन्‍होंने कहा कि संस्था का उद्देश्य केवल बीमारियों का उपचार नहीं, बल्कि समाज में स्वास्थ्य शिक्षा को बढ़ावा देना भी है।

भाषा आनन्द

संतोष

संतोष

संतोष

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments