नयी दिल्ली, 27 मई (भाषा) राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने लद्दाख में एक बस दुर्घटना में सात सैनिकों की मौत हो जाने पर शुक्रवार को दुख जताया और मृतकों के परिजनों के प्रति अपनी संवेदना प्रकट की।
अधिकारियों ने बताया कि थल सेना के 26 कर्मियों के एक दल को ले जा रही एक बस सुबह करीब नौ बजे लद्दाख के तुरतुक सेक्टर में सड़क से फिसल कर श्योक नदी में जा गिरी, जिससे सात सैनिकों की मौत हो गई और 19 अन्य घायल हो गये।
कोविंद ने एक ट्वीट में कहा, ‘‘लद्दाख में हुई दुर्भाग्यपूर्ण दुर्घटना के बारे में जानकर दुखी हूं, जिसमें हमारे कुछ बहादुर सैनिकों की जान चली गई। मृतकों के परिजनों के प्रति मेरी संवादना है। मैं घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं। ’’
भाषा
सुभाष पवनेश
पवनेश
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.