(तस्वीरों के साथ)
नयी दिल्ली, 28 अप्रैल (भाषा) प्रमुख तमिल दैनिक दिनामलार के प्रकाशक लक्ष्मीपति रामसुब्बायर को साहित्य, शिक्षा और पत्रकारिता में उनके विशिष्ट योगदान के लिए सोमवार को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू द्वारा प्रतिष्ठित पद्मश्री पुरस्कार से सम्मानित किया गया।
रामसुब्बायर वर्तमान में व्यापक रूप से प्रसारित समाचार पत्र के संयुक्त प्रबंध संपादक के रूप में कार्यरत हैं।
राष्ट्रपति भवन के गणतंत्र मंडप (पूर्व में दरबार हॉल) में आयोजित एक समारोह में मुर्मू ने उन्हें यह पुरस्कार प्रदान किया। समारोह में उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह उपस्थित थे।
लक्ष्मीपति आधी सदी से भी अधिक समय से भारतीय मीडिया जगत में एक जाना-पहचाना चेहरा रहे हैं, तथा उन्होंने एक अग्रणी प्रकाशक, विपणनकर्ता, पत्रकार, शिक्षाविद् और सरकारों के नीति सलाहकार के रूप में अनेक भूमिकाएं निभाई हैं।
उन्होंने प्रेस से संबंधित संस्थाओं में कई पदों पर कार्य किया जैसे प्रेस ट्रस्ट ऑफ इंडिया के अध्यक्ष (1998-99, 2006-07 और 2012-13), भारतीय समाचार पत्र सोसायटी के अध्यक्ष (1992-93), भारतीय प्रेस परिषद के सदस्य (2001-04, 2011-14) और भारतीय भाषा समाचार पत्र संघ के अध्यक्ष (2001-03)।
केरल के त्रावणकोर विश्वविद्यालय के पूर्व छात्र रामसुब्बायर ने बाद में ब्रिटेन के कार्डिफ विश्वविद्यालय में समाचार पत्र प्रबंधन में उन्नत अध्ययन किया।
भाषा प्रशांत माधव
माधव
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.