scorecardresearch
शनिवार, 24 मई, 2025
होमदेशआप विधायक राज कुमार आनंद की दिल्ली के मंत्री के रूप में नियुक्ति को राष्ट्रपति की मंजूरी

आप विधायक राज कुमार आनंद की दिल्ली के मंत्री के रूप में नियुक्ति को राष्ट्रपति की मंजूरी

Text Size:

नयी दिल्ली, एक नवंबर (भाषा) आम आदमी पार्टी (आप) नेता राज कुमार आनंद जल्द दिल्ली मंत्रिमंडल में मंत्री का पद संभालेंगे क्योंकि राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने इस संबंध में दिल्ली सरकार की सिफारिश को स्वीकार कर लिया है।

मंगलवार को जारी राजपत्रित अधिसूचना में नियुक्ति की घोषणा की गई।

राजपत्रित अधिसूचना में कहा गया, ‘‘राष्ट्रपति ने राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र दिल्ली के मुख्यमंत्री की सलाह पर श्री राज कुमार आनंद को राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र दिल्ली में मंत्री के रूप में नियुक्त किया है।’’

राजेंद्र पाल गौतम ने नौ अक्टूबर को एक धार्मिक धर्मांतरण कार्यक्रम में अपनी उपस्थिति के बाद मंत्रिमंडल से इस्तीफा दे दिया था, जिसके कुछ दिनों बाद मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा था कि उन्होंने अपने मंत्रिमंडल में शामिल करने के लिए पटेल नगर के विधायक आनंद के नाम की सिफारिश उपराज्यपाल से की है।

भाषा सुरभि अमित

अमित

अमित

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments