scorecardresearch
रविवार, 27 अप्रैल, 2025
होमदेशमहाराष्ट्र में सभी पाकिस्तानी नागरिकों की पहचान कर उन्हें वापस भेजने की तैयारी की गयी : फडणवीस

महाराष्ट्र में सभी पाकिस्तानी नागरिकों की पहचान कर उन्हें वापस भेजने की तैयारी की गयी : फडणवीस

Text Size:

पुणे, 27 अप्रैल (भाषा) महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने राज्य में पाकिस्तानी नागरिकों के लापता होने संबंधी खबरों को रविवार को खारिज किया और कहा कि सभी पाकिस्तानी नागरिकों की पहचान की जा चुकी है।

फडणवीस ने कहा कि केंद्र के निर्देशानुसार पाकिस्तानी नागरिकों को वापस भेजने की व्यवस्था की जा रही है।

पड़ोसी देश के 12 श्रेणियों के अल्पकालिक वीजा धारकों के लिए देश छोड़ने की समय सीमा रविवार को समाप्त हो गई।

संवाददाताओं से बातचीत में फडणवीस ने कहा, ‘‘राज्य के गृह मंत्री के तौर पर मैं आपसे अनुरोध करता हूं कि इस मुद्दे पर कोई गलत खबर न चलाएं। महाराष्ट्र में कोई भी पाकिस्तानी नागरिक लापता नहीं है और सभी का पता लगा लिया गया है। उन सभी को वापस भेजने की व्यवस्था कर दी गई है और राज्य में कोई भी पाकिस्तानी नागरिक नहीं बचेगा। सभी को आज शाम या कल तक वापस भेज दिया जाएगा।’’

मुख्यमंत्री फडणवीस ने पुणे नगर निगम के एक कार्यक्रम में भाग लेने के दौरान यह बात कही।

उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने बुलढाणा में संवाददाताओं से कहा कि पाकिस्तान और पाकिस्तानियों पर दया दिखाने का कोई कारण नहीं है।

उन्होंने कहा, ‘‘ जो लोग पाकिस्तानियों को पनाह दे रहे हैं, उन्हें भी नहीं बख्शा जाएगा।’’

भारत सरकार ने 27 अप्रैल से पाकिस्तानी नागरिकों के सभी वीजा रद्द करने का ऐलान किया है। यह निर्णय 22 अप्रैल को पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले के बाद लिया गया, जिसमें 26 लोग मारे गए थे। इस हमले के बाद दोनों देशों के बीच तनाव बढ़ गया है।

महाराष्ट्र पुलिस ने विभिन्न वीजा पर राज्य भर में रह रहे पाकिस्तानी नागरिकों की पहचान के लिए अभियान शुरू किया है।

राज्य में पानी की स्थिति के बारे में फडणवीस ने कहा, ‘‘अप्रैल और मई में बांधों में जल संग्रहण कम होता है। जल संग्रहण के बारे में योजना बनाई गई है। वर्तमान में राज्य के सभी बांधों में जल संग्रहण 38 प्रतिशत है।’’

भाषा शोभना प्रशांत

प्रशांत

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments