scorecardresearch
सोमवार, 19 मई, 2025
होमदेशदिल्ली में सुरक्षा संबंधी ‘मॉक ड्रिल’ की तैयारी, सोशल मीडिया पर रहेगी नजर

दिल्ली में सुरक्षा संबंधी ‘मॉक ड्रिल’ की तैयारी, सोशल मीडिया पर रहेगी नजर

Text Size:

नयी दिल्ली, छह मई (भाषा) दिल्ली पुलिस ने राष्ट्रीय राजधानी में सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी है और बुधवार को होने वाली नागरिक सुरक्षा से जुड़ी ‘मॉक ड्रिल’ से पहले गलत सूचना के प्रसार पर रोक लगाने के लिए सोशल मीडिया पर कड़ी नजर रखी जाएगी।

पहलगाम आतंकी हमले के बाद पाकिस्तान के साथ बढ़ते तनाव के बीच उभरे ‘नए और जटिल खतरों’ के मद्देनजर केंद्रीय गृह मंत्रालय ने सभी राज्यों से बुधवार को ‘मॉक ड्रिल’ आयोजित करने के लिए कहा है।

पहलगाम में 22 अप्रैल को आतंकी हमले के बाद देश भर में अलर्ट जारी कर दिया गया है और दिल्ली समेत प्रमुख शहरों में सुरक्षा प्रोटोकॉल बढ़ा दिया गया है।

एक अधिकारी ने कहा कि पुलिस टीमें सोशल मीडिया मंचों पर कड़ी निगरानी रखेंगी ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि अभ्यास या संबंधित सुरक्षा गतिविधियों के बारे में कोई अफवाह या गलत सूचना प्रसारित नहीं की जा सके।

अधिकारी ने कहा, ‘‘सोशल मीडिया पर इस तरह की अफवाह या गलत सूचना फैलाने से बचें जिससे दहशत और अराजकता फैल सकती है।’’ उन्होंने कहा कि उल्लंघन करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

पुलिस ने पर्यटक स्थलों और बाजार जैसे अधिक भीड़-भाड़ वाले इलाकों पर विशेष जोर देते हुए दिन और रात की गश्त बढ़ा दी है। कनॉट प्लेस, इंडिया गेट, जनपथ, यशवंत पैलेस और गोल मार्केट जैसे प्रमुख स्थानों पर 24 घंटे नजर रखी जा रही है।

भाषा संतोष पवनेश

पवनेश

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments