scorecardresearch
Tuesday, 7 January, 2025
होमदेशमहाकुंभ के दौरान अयोध्या आने वाले श्रद्धालुओं के लिए तैयारी पूरी: बयान

महाकुंभ के दौरान अयोध्या आने वाले श्रद्धालुओं के लिए तैयारी पूरी: बयान

Text Size:

अयोध्या (उप्र), सात जनवरी (भाषा) प्रयागराज में महाकुम्भ के दौरान भगवान श्रीराम की जन्मभूमि और मंदिरों के लिए प्रसिद्ध शहर अयोध्या में आने वाले श्रद्धालुओं के लिए सारी व्यवस्थाएं कर ली गई हैं। यह जानकारी मंगलवार को जारी एक आधिकारिक बयान में दी गई।

बयान में कहा गया है कि प्रयागराज महाकुम्भ के दौरान अयोध्या आने वाले श्रद्धालुओं के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर सारी व्यवस्थाएं कर ली गई हैं। बयान में कहा गया है कि दस हजार लोगों के ठहरने के इंतजाम के साथ ही उनकी मूलभूत सुविधाओं को ध्यान रखते हुए नगर निगम द्वारा जगह-जगह पेयजल, शौचालय व प्रकाश व्यवस्था के भी इंतजाम किए गए हैं।

बयान के अनुसार 24 घंटे साफ सफाई सुनिश्चित करने के लिए दो हजार से अधिक सफाईकर्मी तैनात रहेंगे और ये व्यवस्थाएं 12 जनवरी से 28 फरवरी तक रहेंगी। बयान में कहा गया है कि प्रयागराज में महाकुम्भ के दौरान देश-विदेश से आने वाले श्रद्धालु अयोध्या भी पहुंचेंगे। बयान में कहा गया है, ‘‘रामलला अपने भव्य मंदिर में विराजमान हो चुके हैं, इसलिए अयोध्या आने वाले श्रद्धालुओं की संख्या में काफी वृद्धि हो सकती है। इसे देखते हुए गत दिनों अयोध्या आए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जिला प्रशासन को व्यापक इंतजाम के निर्देश दिए थे।’’

अयोध्या के महापौर (मेयर) गिरीश पति त्रिपाठी ने बताया कि ये व्यवस्थाएं 12 जनवरी से 28 फरवरी तक रहेंगी। उन्होंने कहा कि महाकुंभ में देश-विदेश से आने वाले श्रद्धालु अयोध्या भी आएंगे, राम मंदिर में श्रद्धालुओं की संख्या में उल्लेखनीय वृद्धि हो सकती है।

त्रिपाठी ने बताया कि अयोध्या के प्रमुख मठ-मंदिरों के प्रमुखों और प्रबंधन से भी श्रद्धालुओं के लिए आश्रय की व्यवस्था करने की अपील की जा रही है। उन्होंने कहा कि पूरे क्षेत्र में प्रवर्तन कार्रवाई और जागरूकता अभियान चलाए जाएंगे।

उन्होंने कहा कि पॉलीथिन पर प्रतिबंध रहेगा, पानी का छिड़काव किया जाएगा ताकि धूल ना उड़े। उन्होंने कहा कि पूरे मंदिर नगर में आवारा पशुओं पर अंकुश लगाने के लिए दल बनाए गए हैं। उन्होंने कहा कि नगर निगम के कर्मचारी जरूरत पड़ने पर रामपथ, धर्मपथ और भक्तिपथ मार्गों पर आवारा पशुओं को रोकने का काम करेंगे।

बयान के अनुसार नगर आयुक्त संतोष शर्मा ने बताया कि श्रद्धालुओं के लिए व्यापक इंतजाम किए गए हैं, किसी भी श्रद्धालु को कोई तकलीफ नहीं होगी। उन्होंने कहा कि अयोध्या नगर निगम यहां आने वाले हर श्रद्धालुओं को महाकुम्भ जैसी व्यवस्था का आभास कराएगा।

भाषा सं आनन्द अमित

अमित

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments