scorecardresearch
Wednesday, 30 July, 2025
होमदेशप्रयागराज नगर निगम ने हिंसाग्रस्त अटाला क्षेत्र से ईंट पत्थर हटाया

प्रयागराज नगर निगम ने हिंसाग्रस्त अटाला क्षेत्र से ईंट पत्थर हटाया

Text Size:

प्रयागराज (उप्र), 14 जून (भाषा) प्रयागराज के अटाला क्षेत्र में बीते शुक्रवार को हुए पथराव की घटना को देखते हुए प्रयागराज नगर निगम ने इस क्षेत्र में पहले से मौजूद ईट और पत्थर मंगलवार को जेसीबी मशीन से हटा दिये।

अपर नगर आयुक्त मुशीर अहमद ने संवाददाताओं को बताया कि शुक्रवार को घटित घटना की भविष्य में पुनरावृत्ति न हो, यह सुनिश्चित करने के लिए नगर निगम ने अटाला से ईट और पत्थर हटाए हैं।

उन्होंने बताया कि यद्यपि इलाके में बड़े पैमाने पर पुलिस बलों की तैनाती की गई है और स्थिति पूरी तरह से नियंत्रण में है, फिर भी एहतियात के तौर पर यह कदम उठाया जा रहा है।

इस बीच, जिले के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय कुमार और जिलाधिकारी संजय खत्री ने मंगलवार को पुलिस बल के साथ अटाला और करेली क्षेत्र का भ्रमण किया और क्षेत्र में कानून व्यवस्था की स्थिति का आकलन किया।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने बताया कि एहतियात के तौर पर इलाके में पुलिस बलों की तैनाती की गई है तथा पुलिस उन्हीं लोगों की गिरफ्तारी कर रही है जो दुर्दांत अपराधी हैं और जिन्होंने साजिश रची है।

उन्होंने कहा कि पुलिस अपना होमवर्क कर रही है ताकि आने वाले समय में कोई खुराफाती गलत काम ना कर सके। उनका कहना था कि जहां तक आरोपियों के पोस्टर लगाए जाने की बात है तो पुलिस के पास पहले से ही वीडियो फुटेज, सीसीटीवी फुटेज और पोस्टर आदि हैं तथा वह पहले गोपनीय तरीके से कार्रवाई करेगी। उनके अनुसार अभी पोस्टर आदि लगाने का इरादा पुलिस का नहीं है।

कुमार ने कहा कि पुलिस ने 70 नामजद लोगों और 5,000 से अधिक अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है तथा उन्हीं लोगों की गिरफ्तारी हो रही है जो वास्तव में इस घटना में शामिल थे।

भाषा राजेंद्र राजकुमार

राजकुमार

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments