scorecardresearch
Sunday, 23 February, 2025
होमदेशप्रयागराज : शिक्षक पात्रता परीक्षा को प्रभावित करने वाले ‘साल्वर गैंग’ के 14 सदस्य गिरफ्तार

प्रयागराज : शिक्षक पात्रता परीक्षा को प्रभावित करने वाले ‘साल्वर गैंग’ के 14 सदस्य गिरफ्तार

Text Size:

प्रयागराज (उप्र), 23 जनवरी (भाषा) जिले की पुलिस और विशेष कार्य बल (एसटीएफ) ने रविवार को संपन्न हुई शिक्षक पात्रता परीक्षा (टीईटी) को प्रभावित करने वाले गिरोह के 14 सदस्यों को गिरफ्तार किया और फर्जी तरीके से बनाए गए नौ आधार कार्ड, आठ प्रवेश पत्र एवं अन्य दस्तावेज बरामद किए।

पुलिस की एक विज्ञप्ति के मुताबिक पुलिस की टीम शिक्षक पात्रता परीक्षा को लेकर सतर्कता बरत रही थी। इस बीच मुखबिर से सूचना मिली कि ‘साल्वर गैंग’ के कुछ सदस्य मूल अभ्यर्थी के स्थान पर परीक्षा में दूसरे को बैठाने की तैयारी में हैं।

पुलिस की टीम ने सुबह आठ बजे रेलवे स्टेशन की सामने प्रवेश पत्र और परीक्षा से संबंधित अन्य दस्तावेज का वितरण कर रहे 13 लोगों को रोककर उनसे अलग-अलग पूछताछ की जिसमें उन्होंने अभ्यर्थी की जगह परीक्षा देने की बात स्वीकार की।

इस बीच, एसटीएफ ने टीईटी परीक्षा में दूसरे अभ्यर्थी के स्थान पर परीक्षा देने आए एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया और उसके पास से एक जाली आधार कार्ड, पैन कार्ड बरामद किया।

भाषा राजेंद्र आशीष

आशीष

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments