scorecardresearch
मंगलवार, 6 मई, 2025
होमदेशप्रवेश वर्मा ने पंजाब की ‘आप’ सरकार पर दिल्ली में पानी की कमी पैदा करने का लगाया आरोप

प्रवेश वर्मा ने पंजाब की ‘आप’ सरकार पर दिल्ली में पानी की कमी पैदा करने का लगाया आरोप

Text Size:

नयी दिल्ली, छह मई (भाषा) राष्ट्रीय राजधानी के जल मंत्री प्रवेश वर्मा ने आम आदमी पार्टी (आप) नीत पंजाब सरकार पर दिल्ली को उसके हिस्से का पानी न देने की साजिश रचने का मंगलवार को आरोप लगाया।

वहीं, आम आदमी पार्टी (आप) ने आरोपों पर पलटवार करते हुए भाजपा से ‘‘वादों को पूरा करने और बहाने न बनाने’’ को कहा।

वर्मा ने कहा कि दिल्ली में पिछले छह दिनों से लगातार पानी की कम आपूर्ति की जा रही है। एक मई को 88 क्यूसेक, दो मई को 119 क्यूसेक, तीन मई को 71 क्यूसेक, चार मई को 55 क्यूसेक और फिर पांच मई को 130 क्यूसेक कम पानी की आपूर्ति की गई।

वर्मा ने इसे आप के नेतृत्व वाली पंजाब सरकार का ‘‘पूर्व नियोजित कदम’’ करार दिया।

उन्होंने एक बयान में कहा, ‘‘आप द्वारा शासित पंजाब ने जानबूझकर भाखड़ा ब्यास प्रबंधन बोर्ड (बीबीएमबी) से पानी छोड़ने पर रोक लगा दी है, जिससे हरियाणा को पानी मिलता है और फिर से इससे दिल्ली को पानी की आपूर्ति होती है।’’

बयान में कहा गया कि दिल्ली को हरियाणा से प्रतिदिन लगभग 980 क्यूसेक कच्चा पानी मिलता है, लेकिन उसे 463 क्यूसेक (249 मिलियन गैलन प्रतिदिन) कम पानी मिला है।

जल मंत्री ने केंद्र सरकार और बीबीएमबी से तत्काल कार्रवाई करने का आग्रह किया है।

‘आप’ की दिल्ली इकाई के अध्यक्ष सौरभ भारद्वाज ने कहा, ‘‘पहले जब पड़ोसी राज्य हरियाणा हमारी पानी की आपूर्ति बंद कर देता था तब भाजपा के सदस्य और उपराज्यपाल वीके सक्सेना कहते थे कि ‘दिल्ली सरकार को जल प्रबंधन नहीं आता’ और हम पानी की बर्बादी कर रहे हैं। अब केंद्र, दिल्ली और एमसीडी में भाजपा का शासन है। उन्हें बहाने नहीं बनाने चाहिए बल्कि वादे पूरे करने चाहिए।’’

वर्मा ने यह बयान ऐसे समय दिया है जब भाखड़ा बांध से पानी के बंटवारे को लेकर पंजाब और हरियाणा के बीच गतिरोध जारी है।

भाषा

प्रीति पवनेश

पवनेश

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments