नयी दिल्ली, 12 मार्च (भाषा) सुरक्षित और वैध प्रवासन के बारे में जागरूकता पैदा करने के केंद्र सरकार के प्रयासों के तहत विदेश राज्य मंत्री कीर्ति वर्धन सिंह ने प्रवासी भारतीय सहायता केंद्र व्हाट्सएप चैनल शुरू किया है। बुधवार को जारी एक आधिकारिक बयान में यह जानकारी दी गई।
बयान के मुताबिक, इस चैनल का इस्तेमाल वैध एवं सुरक्षित प्रवासन के बारे में जानकारी को ऐसे स्वरूप में प्रसारित करने के लिए किया जाएगा, जिसे आम जनता आसानी से समझ सके।
बयान के अनुसार, 11 मार्च को यहां सुषमा स्वराज भवन में विदेश मंत्रालय में पंजीकृत भर्ती एजेंट एसोसिएशन के प्रतिनिधियों के साथ एक दिवसीय सम्मेलन के दौरान इस चैनल की शुरुआत की गई।
विदेश राज्य मंत्री ने अपने मुख्य भाषण में प्रवासन प्रक्रिया में भर्ती एजेंट द्वारा निभाई गई अहम भूमिका को स्वीकार किया और इस प्रक्रिया को सुव्यवस्थित करने के लिए मानव संसाधनों के कौशल विकास और अत्याधुनिक सूचना प्रौद्योगिकी के इस्तेमाल सहित विभिन्न पहलों पर प्रकाश डाला।
सिंह ने भर्ती एजेंटों से विदेश में प्रवासी श्रमिकों के वैध एवं सुरक्षित प्रवासन को बढ़ावा देने की दिशा में और अधिक प्रयास करने का आग्रह किया।
बयान के मुताबिक, सम्मेलन का आयोजन विदेश मंत्रालय के प्रवासी रोजगार और प्रवासी महासंरक्षक (ओई और पीजीई) प्रभाग ने किया था और इसमें 14 भर्ती एजेंट संघ के प्रतिनिधियों, 13 सरकारी भर्ती एजेंट, 16 प्रवासी संरक्षकों के अलावा श्रम एवं रोजगार मंत्रालय, कौशल विकास एवं उद्यमिता मंत्रालय और विदेश मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारियों तथा विभिन्न राज्यों व केंद्र-शासित प्रदेशों के रेजिडेंट आयुक्तों और मीडिया कर्मियों ने हिस्सा लिया।
भाषा
पारुल नरेश
नरेश
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.