scorecardresearch
Friday, 17 January, 2025
होमदेशप्रतीक कुहाड़ का 'कोल्ड मेस' ओबामा की पसंदीदा गानों की फेहरिस्त में

प्रतीक कुहाड़ का ‘कोल्ड मेस’ ओबामा की पसंदीदा गानों की फेहरिस्त में

29 वर्षीय प्रतीक कुहाड़ ने कहा कि उन्हें नहीं मालूम ये गाना ओबामा तक कैसे पहुंचा, पर ये जानने के बाद खुशी से उन्हें रात भर नींद नहीं आएगी.

Text Size:

नई दिल्ली : ये साल जाते जाते भारतीय गायक प्रतीक कुहाड़ और उनके प्रशसंकों के लिए नयी सौगात छोड़ कर जा रहा है. पूर्व अमरीकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने साल 2019 के पसंदीदा गीतों की लिस्ट में कुहाड़ के गाने ‘कोल्ड मेस’ को शामिल किया है.

प्रतीक कुहाड़, जो अपनी मखमली आवाज़ और दर्द भरे गानों के कारण खास तौर पर युवा पीढ़ी में काफी लोकप्रिय हैं, का नाम बियॉन्से और ब्रूस स्प्रिंगस्टीन जैसे नामी कलाकारों के साथ शामिल है.

ओबामा ने 30 दिसंबर को देर रात ये लिस्ट जारी की जिसमे दुनिया भर के 35 गानों को जगह मिली.

ये लिस्ट कोई आधिकारिक लिस्ट नहीं है, न ही इस से कुहाड़ को कोई अवार्ड मिलने जा रहा है. पर कला प्रेमी ओबामा के द्वारा हर साल साझा की जाने वाली इस लिस्ट का अपना खास महत्त्व है. बहुत से पुस्तक, सिनेमा और संगीत प्रेमी साल के अंत में ये जानने का इंतज़ार करते हैं की पूर्व अमरीकी राष्ट्रपति को इस साल क्या खास पसंद आया. यही वजह है कि जब प्रतीक को इस खबर के बारे में पता चला तो उन्होंने कहा कि मुझे रात भर नींद नहीं आएगी.

ओबामा हर साल अपनी चुनी हुई फिल्मों, किताबों और गानों की ये लिस्ट साल के अंत में सब के साथ साझा करते हैं. ये एक सालाना रस्म बन चुकी है, जो ओबामा ने अपने राष्ट्रपति रहते हुए शुरू की थी. इस साल भी ओबामा ने पहले 29 दिसम्बर को अपने पसंदीदा फिल्मों और टीवी कार्यक्रमों की एक लिस्ट ट्विटर और इंस्टाग्राम पर पोस्ट की.

कौन हैं प्रतीक कुहाड़?

29 वर्षीय कुहाड़ एक उभरते हुए संगीतकार हैं जो हिंदी और अंग्रेजी दोनों में लिखते हैं. जयपुर में जन्मे कुहाड़ ने दिल्ली में अपनी स्कूली पढ़ाई पूरी की और बाद में न्यू यॉर्क यूनिवर्सिटी से गणित और अर्थशास्त्र की पढाई की. बाद में वे भारत लौट आये और स्वतंत्र तौर पर गाने लिखने, गाने और कंपोज़ करने लगे. उनकी पहली एल्बम ‘इन टोकंस एंड चार्म्स’ ने दर्शकों का ध्यान आकर्षित किया. इस के लिए उन्हें एमटीवी यूरोप अवार्ड सहित कई अवार्ड भी मिले.

कुहाड़ ने 2018 में कोल्ड मेस गाना लिखा जो जल्दी ही सुपरहिट हो गया. उनके रोमांस और दर्द भरे गाने युवा पीढ़ी के दिल को छूने लगे, जिसकी वजह से वो जल्द ही म्यूजिक एप्प स्पॉटीफाई पर सबसे ज्यादा सुनने वाले आर्टिस्ट बन गए. इस गाने में एक्टर जिम सरभ और ज़ोया हुसैन भी नज़र आते हैं और ये कुहाड़ के सबसे लोकप्रिय गानों में से एक है. ओबामा के पसंदीदा गानों में शामिल होने के बाद, ज़ाहिर है की इस गाने की लोकप्रियता और बढ़ने वाली है.

कुहाड़ ने अभी तक 4 एल्बम रिलीज़ की है और साथ ही दो बॉलीवुड फिल्मों- ‘बार बार देखो’ और ‘कारवां’ में भी गाने गाये हैं. हाल ही में प्रतीक ने 8 देशों का अपना विंटर टूर दिल्ली में ख़त्म किया.

(इस खबर को अंग्रेजी में पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें)

share & View comments