नई दिल्ली : ये साल जाते जाते भारतीय गायक प्रतीक कुहाड़ और उनके प्रशसंकों के लिए नयी सौगात छोड़ कर जा रहा है. पूर्व अमरीकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने साल 2019 के पसंदीदा गीतों की लिस्ट में कुहाड़ के गाने ‘कोल्ड मेस’ को शामिल किया है.
प्रतीक कुहाड़, जो अपनी मखमली आवाज़ और दर्द भरे गानों के कारण खास तौर पर युवा पीढ़ी में काफी लोकप्रिय हैं, का नाम बियॉन्से और ब्रूस स्प्रिंगस्टीन जैसे नामी कलाकारों के साथ शामिल है.
From hip-hop to country to The Boss, here are my songs of the year. If you’re looking for something to keep you company on a long drive or help you turn up a workout, I hope there’s a track or two in here that does the trick. pic.twitter.com/mQ2VssyDwt
— Barack Obama (@BarackObama) December 30, 2019
ओबामा ने 30 दिसंबर को देर रात ये लिस्ट जारी की जिसमे दुनिया भर के 35 गानों को जगह मिली.
ये लिस्ट कोई आधिकारिक लिस्ट नहीं है, न ही इस से कुहाड़ को कोई अवार्ड मिलने जा रहा है. पर कला प्रेमी ओबामा के द्वारा हर साल साझा की जाने वाली इस लिस्ट का अपना खास महत्त्व है. बहुत से पुस्तक, सिनेमा और संगीत प्रेमी साल के अंत में ये जानने का इंतज़ार करते हैं की पूर्व अमरीकी राष्ट्रपति को इस साल क्या खास पसंद आया. यही वजह है कि जब प्रतीक को इस खबर के बारे में पता चला तो उन्होंने कहा कि मुझे रात भर नींद नहीं आएगी.
ओबामा हर साल अपनी चुनी हुई फिल्मों, किताबों और गानों की ये लिस्ट साल के अंत में सब के साथ साझा करते हैं. ये एक सालाना रस्म बन चुकी है, जो ओबामा ने अपने राष्ट्रपति रहते हुए शुरू की थी. इस साल भी ओबामा ने पहले 29 दिसम्बर को अपने पसंदीदा फिल्मों और टीवी कार्यक्रमों की एक लिस्ट ट्विटर और इंस्टाग्राम पर पोस्ट की.
As we wind down 2019, I wanted to share with you my annual list of favorites that made the last year a little brighter. We’ll start with books today — movies and music coming soon. I hope you enjoy these as much as I did. pic.twitter.com/l5qTGkAPok
— Barack Obama (@BarackObama) December 28, 2019
कौन हैं प्रतीक कुहाड़?
29 वर्षीय कुहाड़ एक उभरते हुए संगीतकार हैं जो हिंदी और अंग्रेजी दोनों में लिखते हैं. जयपुर में जन्मे कुहाड़ ने दिल्ली में अपनी स्कूली पढ़ाई पूरी की और बाद में न्यू यॉर्क यूनिवर्सिटी से गणित और अर्थशास्त्र की पढाई की. बाद में वे भारत लौट आये और स्वतंत्र तौर पर गाने लिखने, गाने और कंपोज़ करने लगे. उनकी पहली एल्बम ‘इन टोकंस एंड चार्म्स’ ने दर्शकों का ध्यान आकर्षित किया. इस के लिए उन्हें एमटीवी यूरोप अवार्ड सहित कई अवार्ड भी मिले.
This just happened and I don’t think I’ll sleep tonight. Totally flipping out. I have no idea how cold/mess even reached him but thank you @barackobama, thank you universe ? I didn’t think 2019 could’ve gotten better, but damn was I wrong. What an honour. https://t.co/zwaJFIQLmC
— Prateek Kuhad (@prateekkuhad) December 30, 2019
कुहाड़ ने 2018 में कोल्ड मेस गाना लिखा जो जल्दी ही सुपरहिट हो गया. उनके रोमांस और दर्द भरे गाने युवा पीढ़ी के दिल को छूने लगे, जिसकी वजह से वो जल्द ही म्यूजिक एप्प स्पॉटीफाई पर सबसे ज्यादा सुनने वाले आर्टिस्ट बन गए. इस गाने में एक्टर जिम सरभ और ज़ोया हुसैन भी नज़र आते हैं और ये कुहाड़ के सबसे लोकप्रिय गानों में से एक है. ओबामा के पसंदीदा गानों में शामिल होने के बाद, ज़ाहिर है की इस गाने की लोकप्रियता और बढ़ने वाली है.
कुहाड़ ने अभी तक 4 एल्बम रिलीज़ की है और साथ ही दो बॉलीवुड फिल्मों- ‘बार बार देखो’ और ‘कारवां’ में भी गाने गाये हैं. हाल ही में प्रतीक ने 8 देशों का अपना विंटर टूर दिल्ली में ख़त्म किया.
(इस खबर को अंग्रेजी में पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें)