scorecardresearch
Sunday, 22 December, 2024
होमदेशप्रशांत किशोर ने नीतीश कुमार पर बोला हमला, कहा- मुझे अपने रंग में रंगने का कमज़ोर प्रयास

प्रशांत किशोर ने नीतीश कुमार पर बोला हमला, कहा- मुझे अपने रंग में रंगने का कमज़ोर प्रयास

प्रशांत किशोर के बारे में नीतीश ने कहा, ‘उनके कई लोगों के साथ संबंध हैं. मैंने पहले भी कहा है, हमने उन्हें अमित शाह के कहने पर पार्टी में शामिल किया है.'

Text Size:

नई दिल्ली : नीतीश कुमार और प्रशांत किशोर के बीच का विवाद ख़त्म होने का नाम नहीं ले रहा है. प्रशांत किशोर ने ट्वीट कर कहा कि नीतीश कुमार सही नहीं बोल रहे हैं. इससे पता चल रहा है कि आप (नीतीश) में गिरावट आयी है. आप मुझे पार्टी में क्यों और कैसे लाए, इसको लेकर गलतबयानी की जा रही. आपका मुझे अपने रंग में रंगने का यह बहुत ही कमजोर प्रयास है. अगर आप सच बोल रहे हैं तो अब भी कौन विश्वास करेगा कि आपमें इतनी हिम्मत है कि अमित शाह द्वारा भेजे गए आदमी की बात न सुनें?

 

प्रशांत किशोर के बारे में नीतीश ने कहा, ‘उनके कई लोगों के साथ संबंध हैं. मैंने पहले भी कहा है, हमने उन्हें अमित शाह के कहने पर पार्टी में शामिल किया है.’

नीतीश ने कहा कि हमें लगता है कि नए कॉलम को लेकर भ्रम का माहौल पैदा होगा, जैसे कि माता-पिता का जन्म कहां और किस दिन हुआ? यह कोई ज़रूरी जानकारी नहीं है. गरीब लोगों के पास तो यह जानकारी है ही नहीं इस पर हमारी पार्टी राज्यसभा और लोकसभा में विचार करेगी

नीतीश ने नागरिकता संशोधन अधिनियम के लागू होने से देश भर में ‘अशांति’ पैदा होने की बात पर स्वीकृति थी और कहा कि इसको लेकर गलतफहमियों को दूर किया जाना चाहिए. उन्होंने कहा कि वे पहले भी कह चुके हैं कि पूरे देश में एनआरसी का सवाल ही नहीं उठता है और प्रधानमंत्री का भी बयान आया है कि ऐसी कोई बात नहीं है.

आपको बता दें, यह विवाद सीएए और एनआरसी के मुद्दे से शुरू हुआ. जिसपर जेडीयू के नेता पवन वर्मा और प्रशांत किशोर की राय अपनी पार्टी के नेताओं से अलग थी.

पवन वर्मा की चिट्ठी पर नीतीश कुमार ने कहा कि वह (पवन) जा सकते हैं और किसी भी पार्टी में शामिल हो सकते हैं, जिसे वह पसंद करते हैं.

इस चिठ्ठी का जवाब देते हुए नीतीश कुमार ने कहा कि अगर किसी के पास कोई मुद्दा है तो वह पार्टी या पार्टी की बैठकों में इस पर चर्चा कर सकता है, लेकिन इस तरह के सार्वजनिक बयान आश्चर्यजनक हैं. वह (पवन) जा सकते हैं और किसी भी पार्टी में शामिल हो सकते हैं, जिसे वह पसंद करते हैं. उन्हें मेरी शुभकामनाएं हैं.’

share & View comments