scorecardresearch
Saturday, 29 March, 2025
होमदेशप्रशांत किशोर ने गुजरात में बिहार के प्रवासी मजदूरों को स्थानीय श्रमिकों के समान वेतन की मांग की

प्रशांत किशोर ने गुजरात में बिहार के प्रवासी मजदूरों को स्थानीय श्रमिकों के समान वेतन की मांग की

Text Size:

(शीर्षक में सुधार करते हुए रिपीट)

पूर्णिया, 29 मार्च (भाषा) जन सुराज पार्टी के संस्थापक प्रशांत किशोर ने शनिवार को केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह से गुजरात में स्थानीय मजदूरों के बराबर ही बिहार के प्रवासी मजदूरों को भी वेतन दिये जाने की मांग की।

शाह के पटना में दो दिवसीय दौरे पर पहुंचने से कुछ घंटे पहले किशोर ने यह मांग की।

किशोर ने पूर्णिया जिले में शाह के बिहार दौरे पर कटाक्ष करते हुए संवाददाताओं से कहा, “इसमें खबर क्या है। पिछले 10 से 12 वर्षों से हम लोगों ने देखा है कि जिस राज्य में भी चुनाव होता है मोदी जी और अमित शाह को वहीं राज्य दिखाई देता है। अब अगले छह महीने तक गुजरात के इन दोनों नेताओं को बिहार की चिंता सताने लगेगी।”

उन्होंने कहा कि अगले छह महीने तक जितनी भी सरकारी योजनाओं का बटन दबाया (शुरुआत) जाएगा, उसका केंद्र भी बिहार बनाया जाएगा।

किशोर ने कहा, “लेकिन अगर गृह मंत्री को वाकई बिहार और बिहार के मजदूरों की इतनी चिंता है तो बिहार के प्रवासी मजदूर, जो गुजरात की फैक्टरियों में मात्र 12 हजार रुपये में काम कर रहे हैं, उन्हें स्थानीय मजदूरों के बराबर मजदूरी दिलवाएं।”

उन्होंने कहा कि इसलिए गृह मंत्री अमित शाह से हमारी मांग है कि वे सूरत, मोरबी की फैक्टरियों में काम कर रहे बिहार के मजदूरों को भी गुजरात के मजदूरों के बराबर मजदूरी दिलवाएं।

किशोर ने 2017 के एक प्रकरण का जिक्र करते हुए कहा, ‘‘बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भाजपा के पुराने सहयोगी हैं। उन्होंने हाथ जोड़कर पटना विश्वविद्यालय को केंद्रीय दर्जा देने की भीख मांगी, लेकिन प्रधानमंत्री ने उन्हें नकार दिया।”

जन सुराज पार्टी के संस्थापक ने कहा, “इसलिए मैं यहां के लोगों से कहता हूं कि उन लोगों को वोट देना बंद करो जो केवल गुजरात, कर्नाटक और तमिलनाडु में समृद्धि लाने के लिए काम करते हैं। अब चीन और पाकिस्तान की बयानबाजी से प्रभावित होने की जरूरत नहीं है। बस एक बार अपने बच्चों के हितों को ध्यान में रखकर वोट करने की कोशिश करो।”

भाषा अनवर जितेंद्र

जितेंद्र

जितेंद्र

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments