scorecardresearch
Thursday, 21 November, 2024
होमदेशप्रसार भारती ने अपने ओटीटी ऐप की शुरुआत की

प्रसार भारती ने अपने ओटीटी ऐप की शुरुआत की

Text Size:

नयी दिल्ली, 20 नवंबर (भाषा) भारत के सार्वजनिक प्रसारक प्रसार भारती ने बुधवार को अपने ओटीटी ऐप ‘वेव्स’ की शुरूआत की, जिसके माध्यम से उपयोगकर्ता दूरदर्शन और आकाशवाणी के विशाल अभिलेखागार का लाभ उठा सकेंगे।

वर्तमान में ऐप लगभग 40 लाइव चैनल उपलब्ध करा रहा है।

प्रसार भारती के अध्यक्ष नवनीत कुमार सहगल ने गोवा के पणजी में भारतीय अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव के अवसर पर कहा, ‘हम स्वच्छ और पारिवारिक मनोरंजन उपलब्ध कराने का प्रयास कर रहे हैं।’

सहगल ने कहा कि ओटीटी ऐप कई अन्य सेवाएं भी प्रदान करता है जैसे समाचार, ओएनडीसी नेटवर्क से जुड़कर खरीदारी की सुविधा, गेम, फिल्म आदि।

उन्होंने कहा, ‘हमारे (प्रसार भारती के) सभी अभिलेखागार भी उपलब्ध हैं।’

भाषा

शुभम सुभाष

सुभाष

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments