scorecardresearch
Sunday, 19 January, 2025
होमदेशपूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी की स्थिति अभी भी गंभीर, परिवार ने उनकी मौत की अफवाहों को किया खारिज

पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी की स्थिति अभी भी गंभीर, परिवार ने उनकी मौत की अफवाहों को किया खारिज

अभिजीत मुखर्जी ने कहा, 'प्रतिष्ठित पत्रकारों द्वारा सोशल मीडिया पर प्रसारित की जा रही अटकलों और फर्जी खबरों से साफ जाहिर होता है कि भारत में मीडिया फेक न्यूज का कारखाना बन गया है.'

Text Size:

नई दिल्ली: पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी के स्वास्थ्य से जुड़ी अफवाहों और फेक न्यूज़ को खारिज करते हुए उनके बेटे अभिजीत मुखर्जी ने ट्वीट कर कहा कि वो अभी जीवित हैं और हाइमोडायनिमिकली स्टेबल हैं.

उन्होंने कहा, ‘प्रतिष्ठित पत्रकारों द्वारा सोशल मीडिया पर प्रसारित की जा रही अटकलों और फर्जी खबरों से साफ जाहिर होता है कि भारत में मीडिया फेक न्यूज का कारखाना बन गया है.’

पूर्व राष्ट्रपति की बेटी शर्मिष्ठा मुखर्जी ने भी अफवाहों को खारिज किया. ट्वीट कर उन्होंने कहा, ‘मेरे पिता के बारे में अफवाहें गलत हैं.’

उन्होंने खासकर मीडिया से विनती की कि वो उन्हें कॉल न करें.

इसी बीच आर्मी रिसर्च एंड रेफरल अस्पताल की तरफ से स्पष्ट किया गया कि उनकी स्थिति में कोई सुधार नहीं हुआ है. अस्पताल ने बयान जारी कर कहा, ‘वो अभी भी वेंटिलेटर पर हैं.’

बुधवार को आर्मी के अस्पताल की तरफ से कहा गया था कि पूर्व राष्ट्रपति का स्वास्थ्य अभी भी गंभीर बनी हुई है.

बता दें कि उनके सिर में क्लॉटिंग को हटाने के लिए आर्मी रिसर्च एंड रेफरल अस्पताल में सोमवार को उनका ऑपरेशन किया गया था.

84 साल के मुखर्जी 2012 से लेकर 2017 तक देश के राष्ट्रपति रहे. दिल और ब्लडप्रेशर के मरीज होने के कारण वह इस महामारी के दौरान बहुत सतर्कता बरत रहे थे. यहां तक की उन्होंने अपनी मीटिंग भी कम कर दी थी. वो कोरोना से भी पॉजिटिव हैं.

(एएनआई के इनपुट के साथ)


यह भी पढ़ें: ट्रंप प्रशासन ने शर्तों के साथ दी एच-1बी वीजा धारकों को अमेरिका लौटने की अनुमति


 

share & View comments