scorecardresearch
Wednesday, 8 January, 2025
होमदेशप्रगति यात्रा: नीतीश किया ने सारण में 985 करोड़ रुपये की योजनाओं/परियोजनाओं का उद्घाटन, शिलान्यास

प्रगति यात्रा: नीतीश किया ने सारण में 985 करोड़ रुपये की योजनाओं/परियोजनाओं का उद्घाटन, शिलान्यास

Text Size:

पटना, आठ जनवरी (भाषा) बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बुधवार को सारण जिले में 985 करोड़ रुपये की विभिन्न विकास योजनाओं/परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया।

कुमार ने अपनी ‘प्रगति यात्रा’ के क्रम में जिले में 52 योजनाओं/परियोजनाओं का वर्चुअल उद्घाटन और शिलान्यास किया।

मुख्यमंत्री ने 655 करोड़ रुपये की लागत से नवनिर्मित जिला सरकारी मेडिकल कॉलेज और अस्पताल का भी उद्घाटन किया।

मुख्यमंत्री कार्यालय (सीएमओ) द्वारा जारी एक बयान में कहा गया, “मुख्यमंत्री ने नवनिर्मित जिला सरकारी मेडिकल कॉलेज और अस्पताल का भी निरीक्षण किया।’’

मुख्यमंत्री ने जिले में राज्य सरकार की चल रही विकास योजनाओं की समीक्षा के लिए एक बैठक की अध्यक्षता भी की।

बैठक के दौरान सारण के जिलाधिकारी (डीएम) अमन समीर ने मुख्यमंत्री के समक्ष जिले में चल रही योजनाओं/परियोजनाओं के बारे में विस्तृत प्रस्तुति दी।

बैठक के दौरान मुख्यमंत्री को ‘बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड’ योजना, मुख्यमंत्री निश्चय स्वयं सहायता भत्ता योजना, हर घर नल का जल और उसका रख-रखाव, मुख्यमंत्री ग्रामीण सोलर स्ट्रीट लाइट योजना, हर खेत तक सिंचाई का पानी, मुख्यमंत्री कृषि विद्युत कनेक्शन योजना आदि योजनाओं की प्रगति के बारे में बताया गया।

बैठक में जिले के निर्वाचित जनप्रतिनिधि भी शामिल हुए।

मुख्यमंत्री ने जनप्रतिनिधियों द्वारा उठाए गए मुद्दों का जल्द से जल्द समाधान करने का अधिकारियों को निर्देश दिया।

मुख्यमंत्री ने राष्ट्रीय राजमार्ग 31 पर डोरीगंज से विशुनपुरा क्षेत्र में उपरिगामी सड़क के निर्माण की भी घोषणा की।

इसके अलावा मुख्यमंत्री ने सारण जिले के सोनपुर अनुमंडल में प्रसिद्ध बाबा हरिहरनाथ मंदिर के आसपास पुनर्विकास कार्य कराने की भी घोषणा की।

भाषा अनवर

राजकुमार

राजकुमार

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments