नई दिल्ली: कोविड-19 मरीजों के चेहरे पर खुशी लाने के लिए पीपीई पहनकर नाचते हुए असम के एक डॉक्टर का वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर लोगों को खूब भा रहा है.
असम के सिलचर मेडिकल कॉलेज में ईएनटी सर्जन डॉ. अरुप सेनापति वीडियों में ऋतिक रोशन की फिल्म वॉर के हिट गाने ‘घुंघरू’ की धुन पर थिरकते नज़र आ रहे हैं. उन्हें रोशन के कुछ खास डांस स्टेप की नकल करते भी देखा जा सकता है.
यह क्लिप रविवार शाम उनके सहयोगी डॉ. सैयद फैजान अहमद ने साझा की और इसे अब तक तीन लाख बार देखा जा चुका है, 33,000 से अधिक लाइक और 7,000 से अधिक रीट्वीट किए गए हैं.
Meet my #COVID duty colleague Dr Arup Senapati an ENT surgeon at Silchar medical college Assam .
Dancing infront of COVID patients to make them feel happy #COVID19 #Assam pic.twitter.com/rhviYPISwO— Dr Syed Faizan Ahmad (@drsfaizanahmad) October 18, 2020
अभिनेता ऋतिक रोशन ने सोमवार को यह क्लिप साझा करते हुए लिखा, ‘डॉ. अरुप को बताएं कि मैं उनके कुछ स्टेप्स सीखने जा रहा हूं और किसी दिन असम में उन्हीं की तरह अच्छा डांस करने वाला हूं. जबर्दस्त जज्बा.’
सेनापति ने दिप्रिंट से बातचीत में कहा, ‘मैंने एक डांसर के तौर पर कोई प्रशिक्षण नहीं लिया है. मुझे रोशन, प्रभु देवा और माइकल जैक्सन के डांस मूव्स बहुत पसंद हैं. बचपन में और अब भी मैं इन अद्भुत हस्तियों के वीडियो देखता रहता हूं. मैंने उनसे सीखा है… उन्हें नाचते देखकरकर, फिर उनके डांस स्टेप्स दोहराने की कोशिश करके.’
गुवाहाटी के रहने वाले 34 वर्षीय डॉक्टर ने कहा, ‘जब मैंने डांस किया तो मरीज और मेरे साथी वहां थे. हम पूरी कोशिश करते हैं कि मरीजों को खुश और आशान्वित रखें. ऐसे कठिन समय में, यदि मेरा डांस उनके जीवन में दो मिनट के लिए भी खुशियां ला सकता है, तो यह एक उपलब्धि है.’
इस बीच, नेटिजन्स ने ट्विटर पर सेनापति की जमकर प्रशंसा की है. साथ ही भावनाओं की ऐसी अभिव्यक्ति दर्शाने और भयावह महामारी के बीच अग्रिम मोर्चे के कोविड योद्धा के तौर पर अपने कर्तव्यों के पालन के लिए उनका आभार भी जताया.
सांसद और शिवसेना की नेता प्रियंका चतुर्वेदी ने वीडियो साझा करते हुए लिखा कि वह इसे पूरे दिन देख सकती हैं.
I can watch this all day! Good moves and good intent Dr Arup Senapati! ?? https://t.co/HlVpmzPMcz
— Priyanka Chaturvedi (@priyankac19) October 19, 2020
अभिनेत्री ऋचा चड्ढा ने भी माइक्रो-ब्लॉगिंग साइट पर वीडियो साझा किया.
Tell Dr Arup I’m gonna learn his steps and dance as good as him someday in Assam . Terrific spirit . ?? https://t.co/AdBCarfCYO
— Hrithik Roshan (@iHrithik) October 19, 2020
‘आसपास के लोगों को खुश रखने की कोशिश कर रहा’
सेनापति ने बताया कि यह वीडियो रविवार को शूट किया गया था, जो सात दिन के लिए उनके क्वारेंटाइन पर जाने से एक दिन पहले की बात है. असम में प्रोटोकॉल के अनुसार, कोविड ड्यूटी पर डॉक्टर सात दिनों तक काम करते हैं और अगले सात दिन क्वारेंटाइन में रहते हैं.
वीडियो सिलचर मेडिकल कॉलेज में गहन चिकित्सा इकाई के रिकवरी रूम में शूट किया गया था. सेनापति ने बताया, ‘गीत मेरे फोन पर चल रहा था, जो एक प्लास्टिक बैग के अंदर रखा था. हमने बाद में वीडियो को संपादित किया और गीत को बैकग्राउंड में डाला.’
सेनापति ने बताया कि डांस उनके लिए न केवल एक शौक है, बल्कि एक जुनून भी है. उन्होंने अपने नृत्य कौशल के लिए कई पुरस्कार जीते हैं. 2005 में भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान, गुवाहाटी के वार्षिक सांस्कृतिक उत्सव अल्चेरिंगा में पहला पुरस्कार जीता. इसके अलावा अपने पूर्व संस्थान गुवाहाटी मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल समेत कई अंतर-संस्थान प्रतियोगिताओं में भी कुछ पुरस्कार जीत चुके हैं.
उन्होंने 2010 में गुवाहाटी मेडिकल कॉलेज और अस्पताल से एमबीबीएस किया था और अब सिलचर मेडिकल कॉलेज में ईएनटी सर्जरी में परास्नातक के पहले वर्ष में दाखिला लिया है.
सेनापति ने कहा, ‘यह महामारी हम सभी के लिए कठिन चुनौती है. ऐसा समय भी रहा जब मैंने किसी महिला या पुरुष मरीज की जांच की और सोचा कि वह बच जाएगा लेकिन अगले दिन जब मैं ड्यूटी पर पहुंचा तो बेड खाली मिला और मुझे बताया गया कि वायरस ने उसकी जान ले ली. यही कारण है कि मैं अपने छोटी-छोटी बातों से अपने आसपास के लोगों को खुश रखने की कोशिश करता हूं. ये अभूतपूर्व संकट का समय हैं.’
(इस खबर को अंग्रेज़ी में पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें)
यह भी पढ़ें: बंगाल में प्रवेश निषेध क्षेत्र होंगे सभी दुर्गा पूजा पंडाल, कलकत्ता हाई कोर्ट ने दिया आदेश