मुंबई, 15 मार्च (भाषा) महाराष्ट्र के ऊर्जा मंत्री नितिन राउत ने मंगलवार को कहा कि बकाया राशि का भुगतान नहीं करने के कारण जिन किसानों की बिजली काट दी गई थी उनकी आपूर्ति बहाल कर दी जाएगी। उन्होंने कहा कि फसल कटाई पूरी होने तक अगले तीन महीन के दौरान किसी की बिजली नहीं काटी जाएगी।
राउत ने राज्य विधानसभा में किसानों को बिजली आपूर्ति बहाल करने की विपक्षी भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की मांग को लेकर चार बार सदन स्थगित होने के बाद यह घोषणा की। मंत्री ने कहा कि तीन करोड़ उपभोक्ताओं वाली सरकारी बिजली वितरण कंपनी महावितरण को किसानों ने 34,000 करोड़ रुपये की राशि का भुगतान नहीं किया है। उन्होंने कहा कि महावितरण पर 9,176 करोड़ रुपये का बकाया है और 20,268 करोड़ रुपये की देनदारी है।
उन्होंने कहा, ‘‘हमने समय पर बकाया भुगतान करने वाले उपभोक्ताओं को दो प्रतिशत की छूट दी थी। बैंक ऋण लंबित होने के कारण महावितरण कंपनी की वित्तीय स्थिति अच्छी नहीं है। जब राज्य में (कोविड-19 प्रेरित) लॉकडाउन लगाया गया था, तो हमने निर्बाध सेवाएं प्रदान की थीं।’’
मंत्री ने कहा, ‘‘हमारे कई कर्मचारियों की जान चली गई। हमने चक्रवात के दौरान भी अपनी सर्वश्रेष्ठ सेवा दी। कई राज्यों में बिजली की कटौती हुई, लेकिन हमने इसका सहारा नहीं लिया। हम किसानों के बारे में सोचते हैं, लेकिन हमें बैंकों से ऋण लेने की आवश्यकता है। हम किसानों को भी प्राथमिकता दे रहे हैं।’’
उन्होंने उन किसानों को विद्युत आपूर्ति बहाल करने की भी घोषणा की, जिनकी बिजली काट दी गई थी। इसके अलावा, तीन महीने तक फसलों की कटाई पूरी होने तक कहीं भी बिजली नहीं काटी जाएगी।
भाषा सुरभि पवनेश
पवनेश
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.