scorecardresearch
रविवार, 11 मई, 2025
होमदेशबिजली आपूर्ति ठप मामला : युवक आत्महत्या को लेकर भाजपा ने महाराष्ट्र सरकार पर साधा निशाना

बिजली आपूर्ति ठप मामला : युवक आत्महत्या को लेकर भाजपा ने महाराष्ट्र सरकार पर साधा निशाना

Text Size:

मुंबई, सात मार्च (भाषा) महाराष्ट्र के सोलापुर जिले में पंढरपुर तहसील के एक युवक द्वारा कथित तौर पर आत्महत्या करने को लेकर विपक्षी भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने सोमवार को विधान परिषद में महाराष्ट्र सरकार के खिलाफ नारेबाजी की।

विधान परिषद में विपक्ष के नेता प्रवीण दारेकर ने कहा कि राज्य सरकार द्वारा बकाया बिलों पर बिजली की आपूर्ति काटे जाने से परेशान सूरज जाधव नामक युवक ने आत्महत्या कर ली।

दारेकर ने कहा कि जाधव ने कुछ दिन पहले अपने घर में आत्महत्या कर ली थी। जाधव ने एक फेसबुक लाइव सत्र को संबोधित करते हुए कहा था कि बिजली की आपूर्ति बंद होने के कारण वह बेहद परेशान हैं।

भाजपा विधान परिषद के सदस्य सदाभाऊ खोत ने कहा कि राज्य सरकार को इस मामले को गंभीरता से लेना चाहिए ताकि जाधव की आत्महत्या जैसी घटनाओं से बचा जा सके।

भाजपा की नारेबाजी के बीच परिषद के अध्यक्ष रामराजे निंबालकर ने सदन कार्यवाही दिन भर के लिए स्थगित कर दी।

भाषा रवि कांत उमा

उमा

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments