नयी दिल्ली, 27 नवंबर (भाषा) केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह ने सोमवार को कहा कि जम्मू-कश्मीर और पूर्वोत्तर क्षेत्र में भारी मात्रा में प्राकृतिक संसाधन मौजूद हैं जो ‘अमृत काल’ में भारत की विकास गाथा को आगे बढ़ाने में सक्षम हैं।
सिंह जम्मू कश्मीर प्रशासनिक सेवा (जेकेएएस) के वरिष्ठ अधिकारियों के लिए क्षमता निर्माण कार्यक्रम के सातवें बैच के उद्घाटन सत्र को वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए संबोधित कर रहे थे। इस मौके पर उन्होंने अधिकारियों से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के शासन सुधारों में उत्प्रेरक बनने और केंद्र शासित प्रदेश में उनके प्रभावी कार्यान्वयन में मदद करने को कहा।
एक आधिकारिक बयान में कहा गया है कि प्रशिक्षण कार्यक्रम 27 नवंबर से आठ दिसंबर तक मसूरी में लाल बहादुर शास्त्री राष्ट्रीय प्रशासनिक अकादमी में आयोजित किया जा रहा है।
एक आधिकारिक बयान में सिंह को उद्धृत करते हुए कहा गया, “केंद्र शासित प्रदेश जम्मू कश्मीर और पूर्वोत्तर क्षेत्र (एनईआर) में विशाल मात्रा में प्राकृतिक संसाधन हैं जो अमृत काल के दौरान भारत की विकास गाथा को ‘2047 में विकसित भारत’ का दर्जा प्राप्त करने की दिशा में आगे बढ़ाएंगे।”
कार्मिक राज्य मंत्री ने कहा कि भारत की वृद्धि में अगले 25 वर्ष के दौरान इन क्षेत्रों से संवर्धन आने वाला है।
बयान के अनुसार, लोकसभा में जम्मू-कश्मीर के उधमपुर निर्वाचन क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करने वाले सिंह ने कहा कि रियासी जिले में लिथियम की खोज “भारत की अगली बड़ी कहानी” बन सकती है, जिससे देश की अर्थव्यवस्था को कई गुना बढ़ावा मिलेगा।
भाषा प्रशांत अविनाश
अविनाश
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.