scorecardresearch
Thursday, 4 December, 2025
होमदेशमतगणना स्थगित होने से सरकार को ईवीएम से छेड़छाड़ करने का पर्याप्त समय मिलेगा: पृथ्वीराज चव्हाण

मतगणना स्थगित होने से सरकार को ईवीएम से छेड़छाड़ करने का पर्याप्त समय मिलेगा: पृथ्वीराज चव्हाण

Text Size:

पुणे, तीन दिसंबर (भाषा) कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पृथ्वीराज चव्हाण ने बुधवार को आरोप लगाया कि महाराष्ट्र में स्थानीय निकाय चुनाव की मतगणना स्थगित होने से सरकार को इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (ईवीएम) से ‘‘छेड़छाड़ करने का पर्याप्त समय मिल जाएगा।’’

महाराष्ट्र में 263 नगर पालिका परिषदों और नगर पंचायतों के लिए पहले चरण में मंगलवार को 67.63 प्रतिशत मतदान हुआ, जबकि धुले जिले में एक स्थानीय निकाय के अध्यक्ष और पार्षद निर्विरोध चुने गए।

मुंबई उच्च न्यायालय की नागपुर पीठ ने महाराष्ट्र राज्य निर्वाचन आयोग (एसईसी) को सभी स्थानीय निकाय चुनावों की मतगणना तीन दिसंबर के बजाय 21 दिसंबर को कराने का मंगलवार को निर्देश दिया।

चव्हाण ने इस संबंध में कहा, ‘‘(ईवीएम वाले) बक्से 16-17 दिनों तक कुछ गोदामों में रखे रहेंगे और सरकार को उनके साथ छेड़छाड़ करने के लिए पर्याप्त समय मिल जाएगा।’’

महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री ने दावा किया कि लोगों का चुनावी प्रक्रिया से विश्वास उठ रहा है।

भाषा सिम्मी पारुल

पारुल

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments