नयी दिल्ली, दो अगस्त (भाषा) सरकार बृहस्पतिवार को ‘ई-केयर’ पोर्टल की शुरुआत करेगी। इस पोर्टल के जरिये विदेशों में मरने वाले भारतीय नागरिकों की पार्थिव देह स्वदेश लाने की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने बुधवार को यह जानकारी दी।
हवाई अड्डा स्वास्थ्य संगठन (एपीएचओ) के नोडल अधिकारी चौबीसों घंटे पोर्टल की निगरानी करेंगे। वे आवेदनों की जांच करेंगे और मंजूरी देंगे।
मांडविया ने कहा कि आवेदक को चार दस्तावेजों – मृत्यु प्रमाण पत्र, शव लेपन प्रमाण पत्र, भारतीय दूतावास या वाणिज्य दूतावास से अनापत्ति प्रमाण पत्र (एनओसी) और मृतक के रद्द पासपोर्ट की स्कैन की गई प्रतियां जमा करनी होंगी।
अधिकारियों के अनुसार, पोर्टल में दो प्रावधान हैं, जिसमें पार्थिव देह लाना और अस्थियां लाना शामिल है।
भाषा शफीक देवेंद्र पवनेश
पवनेश
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.