scorecardresearch
Thursday, 27 June, 2024
होमदेशपोर्श कार हादसा: पुणे पुलिस ने किशोर न्याय बोर्ड को अंतिम रिपोर्ट सौंपी

पोर्श कार हादसा: पुणे पुलिस ने किशोर न्याय बोर्ड को अंतिम रिपोर्ट सौंपी

Text Size:

पुणे, 19 जून (भाषा) पुलिस ने पुणे के कल्याणी नगर इलाके में पिछले महीने हुए पोर्श कार हादसे में कथित तौर पर शामिल 17 साल के नाबालिग के खिलाफ सभी साक्ष्यों के साथ अंतिम रिपोर्ट यहां किशोर न्याय बोर्ड (जेजेबी) को जमा कर दी है। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

आरोपी किशोर को शहर में एक निगरानी केंद्र में रखा गया है। पुलिस का दावा है कि आरोपी गत 19 मई को तड़के हुई दुर्घटना के समय पोर्श कार चला रहा था और नशे में था। कार ने एक मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी थी जिससे दुपहिया वाहन सवार दो लोगों की मौत हो गई थी।

अधिकारी ने मंगलवार को बताया कि पुलिस ने मामले में किशोर पर बालिग के तौर पर मुकदमा चलाने की अनुमति देने के लिए अनुरोध किया है। उन्होंने कहा कि पुलिस ने जेजेबी को संबंधित साक्ष्य जमा कर दिए हैं।

उन्होंने कहा, ‘‘हमने जेजेबी को सभी साक्ष्य दे दिए हैं जो बताते हैं कि पोर्श कार को किशोर चला रहा था।’’

अधिकारी ने बताया, ‘‘रिपोर्ट में चश्मदीदों के बयान भी हैं जिन्होंने उसे कार चलाते हुए देखा था। इसमें जांच के दौरान प्राप्त सीसीटीवी फुटेज और कोजी रेस्टोरेंट तथा ब्लैक क्लब में उसके शराब पीने के प्रमाण भी हैं। संक्षेप में कहें तो हमने व्यापक अंतिम रिपोर्ट दे दी है जो दर्शाती है कि किशोर नशे की हालत में कार चला रहा था और उसकी वजह से दो बाइक सवार लोगों की मौत हो गई।’’

इस बीच जांच में पता चला है कि किशोर के रक्त के नमूने ससून जनरल अस्पताल में जैव कचरे के तौर पर फेंक दिए गए थे। उसके खून के नमूनों को उसकी मां के रक्त के नमूनों के साथ बदल दिया गया था। भाषा वैभव शोभना

शोभना

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments