scorecardresearch
बुधवार, 14 मई, 2025
होमदेशसफल नेता बनने के लिए लोकप्रियता जरूरी: बेबी के माकपा महासचिव बनने पर बिप्लब देब

सफल नेता बनने के लिए लोकप्रियता जरूरी: बेबी के माकपा महासचिव बनने पर बिप्लब देब

Text Size:

अगरतला, सात अप्रैल (भाषा) पश्चिमी त्रिपुरा से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के लोकसभा सदस्य बिप्लब कुमार देब ने सोमवार को कहा कि सफल नेता बनने के लिए केवल उच्च शैक्षणिक योग्यता ही नहीं, बल्कि देशव्यापी लोकप्रियता भी जरूरी है।

त्रिपुरा के पूर्व मुख्यमंत्री ने यह बात तब कही जब उनसे मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) के नए महासचिव के रूप में एमए बेबी के चुनाव के बारे में पूछा गया। 71 वर्षीय वरिष्ठ कम्युनिस्ट नेता को रविवार को इस पद के लिए चुना गया।

माकपा के नए नेता की नेतृत्व क्षमता के बारे में पूछे जाने पर देब ने संवाददाताओं से कहा, ‘नेतृत्व क्षमता महज अकादमिक डिग्री नहीं है। कोई प्रोफेसर, इंजीनियर या शिक्षक हो सकता है। सफल नेता बनने के लिए उसे देशव्यापी लोकप्रियता हासिल करनी होती है।’

उन्होंने कहा, ‘‘आज की तारीख में माकपा के पास ऐसा कोई नेता नहीं है जिसकी भाजपा के नरेन्द्र मोदी, अमित शाह और योगी आदित्यनाथ जैसी राष्ट्रव्यापी लोकप्रियता हो।’’

त्रिपुरा में माकपा नीत वाम मोर्चे को 25 साल बाद 2018 में भाजपा-आईपीएफटी गठबंधन ने सत्ता से हटा दिया और तब देब मुख्यमंत्री बने थे।

हालांकि, भाजपा ने 2023 के विधानसभा चुनाव से कुछ महीने पहले देब की जगह माणिक साहा को मुख्यमंत्री बना दिया और पार्टी ने दूसरी बार चुनाव जीत लिया।

एक राष्ट्र एक चुनाव (ओएनओई) की अवधारणा का समर्थन करते हुए देब ने कहा कि अगर विधेयक पारित हो जाता है तो देश धन व समय की बचत कर सकेगा और विकास पर अधिक खर्च कर सकेगा।

देब ने कहा, ‘यह कोई नई अवधारणा नहीं है। आजादी के बाद से ही देश में एक साथ चुनाव कराने की परंपरा रही है, लेकिन कांग्रेस ने इस चक्र को तोड़ दिया। कांग्रेस ने अनुच्छेद 356 का इस्तेमाल कर विभिन्न राज्यों में कई निर्वाचित सरकारों को गिराया है।’

भाषा नोमान माधव

माधव

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments