लखनऊ: दिल्ली जा रही पूर्वा एक्सप्रेस के 12 डिब्बे शनिवार को कानपुर के पास पटरी से उतर गए, जिसके कारण कम से कम 13 लोग घायल हो गए. रेलवे अधिकारियों ने यह जानकारी दी. यह हादसा कानपुर से 15 किलोमीटर दूर रूमा में देर रात 12.52 बजे हुआ.
12 डिब्बों में 10 यात्री डिब्बे, एक पेंट्री और पावर कार शामिल थे, ट्रेन के पटरी से उतरने के बाद 4 कोच पलट गए. ट्रेन 100 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से जा रही थी. अभी तक पटरी से उतरने के कारणों का पता नहीं चल पाया है. बचाव कार्यों के लिए नेशनल डिजास्टर रिस्पॉन्स फोर्स (एनडीआरएफ) की एक टीम मौके पर पहुंच गई है. रेलवे अधिकारियों ने यह जानकारी दी.
प्रयागराज से नई दिल्ली जा रही ट्रेन के डिब्बे देर रात एक बजे के आसपास कानपुर से करीब 15 किलोमीटर दूर रूमा औद्योगिक क्षेत्र के आसपास पटरी से उतर गए. डिब्बे बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गए, हालांकि किसी के हताहत होने की कोई सूचना नहीं है. घायल यात्रियों को अस्पताल ले जाने के लिए दुर्घटना स्थल पर करीब 15 एम्बुलेंस भेजी गईं. राष्ट्रीय आपदा मोचन बल का 45 सदस्यीय दल भी घटनास्थल पर है. यात्रियों ने कहा कि उन्होंने एक तेज धमाके की आवाज सुनी जिसके बाद वे अपनी सीटों से उछल गए.
भारतीय रेलवे की प्रवक्ता स्मिता वत्स शर्मा ने मीडिया को बताया कि चिकित्सा उपकरण के साथ एक राहत ट्रेन भी घटना स्थल पर भेजी गई है.
उन्होंने कहा, ‘कोई हताहत नहीं हुआ है, किसी को गंभीर चोटें नहीं आई हैं. सभी यात्रियों को पटरी से उतरे डिब्बों से निकाल लिया गया है. घटनास्थल के लिए एक दुर्घटना राहत ट्रेन (एआरटी) और दुर्घटना राहत चिकित्सा उपकरण (एआरएमई) भेजे गए हैं. ट्रेन के पटरी से उतरने के कारण मुख्य मार्ग प्रभावित हुआ है.’
कानपुर के जिलाधिकारी विजय विश्वास पंत ने कहा, ‘बचाव अभियान जारी है. अब तक किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है. यात्रियों को कानपुर रेलवे स्टेशन ले जाने के लिए बसों की व्यवस्था की जा रही है, जहां से एक ट्रेन उन्हें दिल्ली ले जाएगी.’ रेलवे अधिकारियों ने कहा कि कम से कम 12 ट्रेनों को रद्द कर दिया गया और पांच अन्य को दीन दयाल उपाध्याय-लखनऊ-कानपुर मार्ग के माध्यम से डायवर्ट कर रवाना किया गया. अधिकारियों ने कहा कि ट्रैक की मरम्मत का काम शाम चार बजे तक पूरा हो जाएगा.
#Correction Total 12 coaches of Poorva Express, plying from Howrah to New Delhi, derailed near Rooma village in Kanpur at around 1 am today. 4 out of 12 coaches had overturned*. No casualties reported. https://t.co/a0zKoAQSR2
— ANI UP (@ANINewsUP) April 19, 2019
Ministry of Railways on Poorva Express derailment: Relief train, with 900 passengers on board, has left Kanpur. Three injuries have been reported – 2 people with minor injuries and 1 with serious injuries. pic.twitter.com/ev4C46mEzV
— ANI UP (@ANINewsUP) April 20, 2019
एएनआई के अनुसार रेल मंत्रालय ने कहा है कि एक ट्रेन के जरिये 900 यात्रियों को नई दिल्ली के लिए भेजा गया है. 3 लोगों के घायल होने की खबर है. दो को हल्की-फुल्की जबकि एक गंभीर रूप से घायल है.
दिल्ली में रेल मंत्रालय की प्रवक्ता स्मिता वत्स शर्मा ने कहा, ‘कोई हताहत नहीं हुआ है, किसी को गंभीर चोटें नहीं आई हैं. सभी यात्रियों को निकाल लिया गया है. दुर्घटना स्थल के लिए एक दुर्घटना राहत ट्रेन (एआरटी) और दुर्घटना राहत चिकित्सा उपकरण (एआरएमई) भेजे गए. मुख्य मार्ग ट्रेन के पटरी से उतरने के कारण प्रभावित हुआ है.’
वहीं इससे पहले बिहार के वैशाली जिले में 12487 जोगबनी-आनंदबिहार सीमांचल एक्सप्रेस के नौ डिब्बे पटरी से उतर थे. यह हादसा हाजीपुर-बछवाड़ा रेलखंड के सहदोई बुजुर्ग स्टेशन के पास हुआ था. इस घटना में छह लोगों की मौत हो गई थी जबकि 20 से अधिक लोग घायल थे.