scorecardresearch
शनिवार, 24 मई, 2025
होमदेशतमिलनाडु में पारंपरिक उत्साह के साथ मनाया गया पोंगल

तमिलनाडु में पारंपरिक उत्साह के साथ मनाया गया पोंगल

Text Size:

(तस्वीरों के साथ)

चेन्नई, 14 जनवरी (भाषा) तमिलनाडु में मंगलवार को फसल उत्सव ‘पोंगल’ पारंपरिक उत्साह के साथ मनाया गया। लोगों ने अपने घरों के सामने पारंपरिक ‘कोलम’ बनाया, जिसे सौभाग्य का प्रतीक माना जाता है। मदुरै में बैल को काबू में करने का खेल ‘जल्लीकट्टू’ शुरू हुआ। यह शहर ऐसे पारंपरिक आयोजनों का केंद्र है।

पोंगल एक प्रमुख त्योहार है और इसी दिन तमिल नववर्ष भी शुरू होता है।

सुबह से ही लोग मंदिरों में उमड़े और प्रार्थनाएं कीं तथा यह एक मनोरंजक समय भी है, क्योंकि लोग सिनेमा जैसे मनोरंजन स्थलों पर भी काफी संख्या में पहुंच रहे हैं। बाजारों में उत्सव जैसा माहौल है, जहां त्योहार के लिए अंतिम समय में खरीदारी करने वालों की भीड़ उमड़ी है।

इस अवसर पर लोगों ने पूजा-अर्चना की, नई शुरुआत के लिए प्रार्थना की, और ‘पोंगल’ बर्तन में त्योहार का खास मीठा व्यंजन ‘पोंगल’ रखा गया, जो कच्चे चावल, गुड़, दाल, दूध और घी से बनता है, इसे कोलम के बीच में गन्ने के टुकड़ों के साथ रखा गया। कोलम पाउडर चावल के आटे से बनाया जाता है।

इस अवसर पर द्रविड़ मुनेत्र कषगम (द्रमुक) कार्यकर्ता, पदाधिकारी और निर्वाचित प्रतिनिधि बड़ी संख्या में पार्टी अध्यक्ष और मुख्यमंत्री एम.के. स्टालिन को उनके आवास पर बधाई देने के लिए एकत्र हुए।

उपमुख्यमंत्री उदयनिधि स्टालिन, टीआर बालू, कनिमोई, थंगम थेनारासु, पलानीवेल थियागा राजन और टीआरबी राजा सहित पार्टी नेताओं और मंत्रियों ने स्टालिन से मुलाकात की और उन्हें बधाई दी।

विपक्ष के नेता और अन्नाद्रमुक प्रमुख ई.के. पलानीस्वामी ने पार्टी कार्यकर्ताओं और जनता के साथ ‘समथुवा पोंगल’ (समानता का पोंगल) मनाया।

सोशल मीडिया पर भाजपा तमिलनाडु के अध्यक्ष के अन्नामलाई ने अपने आवास पर पारंपरिक तरीके से त्योहार मनाते हुए एक तस्वीर पोस्ट की।

भाषा प्रशांत नरेश

नरेश

नरेश

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments