कोलकाता, 30 अप्रैल (भाषा) पश्चिम बंगाल के दीघा में बनाए गए नए जगन्नाथ मंदिर का मुख्यमंत्री ममता बनर्जी द्वारा उद्घाटन किये जाने के बाद राज्य में राजनीतिक घमासान शुरू हो गया है।
भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने इसे ‘हिंदू भावनाओं को आहत करने वाला चुनावी हथकंडा’ करार दिया है।
पूर्व मेदिनीपुर जिले के दीघा में बनाया गया भगवान जगन्नाथ का मंदिर पुरी स्थित 12वीं शताब्दी के मंदिर की प्रतिकृति है।
राज्य के भाजपा अध्यक्ष व केंद्रीय मंत्री सुकांत मजूमदार ने कहा कि पुरी का जगन्नाथ मंदिर सदियों पुराना और सबसे पवित्र है।
उन्होंने आरोप लगाया कि तृणमूल कांग्रेस अपने ‘हिंदू विरोधी एजेंडे’ में असफल होकर अब सांस्कृतिक केंद्र को मंदिर बताकर जनता को गुमराह कर रही है।
विपक्ष के नेता शुभेंदु अधिकारी ने दावा किया कि राज्य सरकार को मंदिर निर्माण का न तो संवैधानिक और न ही धार्मिक अधिकार है।
उन्होंने कहा कि राम मंदिर का निर्माण भी जनता के सहयोग से ट्रस्ट द्वारा किया गया था, सरकार द्वारा नहीं।
भाजपा नेता दिलीप घोष ने मंदिर जाकर भगवान के दर्शन किए और मुख्यमंत्री से मुलाकात की।
उन्होंने इसे व्यक्तिगत आस्था बताया, लेकिन पार्टी के कुछ नेताओं ने उनकी इस यात्रा पर सवाल उठाए हैं।
भाषा राखी सुरेश
सुरेश
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.