scorecardresearch
Monday, 7 October, 2024
होमदेशकर्नाटक भाजपा के अध्यक्ष विजयेंद्र की मंत्री जारकीहोली से मुलाकात के बाद राजनीतिक अटकलें तेज

कर्नाटक भाजपा के अध्यक्ष विजयेंद्र की मंत्री जारकीहोली से मुलाकात के बाद राजनीतिक अटकलें तेज

Text Size:

बेंगलुरु, सात अक्टूबर (भाषा) भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की कर्नाटक इकाई के अध्यक्ष बी वाई विजयेंद्र और उप मुख्यमंत्री डी के शिवकुमार के भाई डी के सुरेश ने सोमवार को प्रदेश के लोक निर्माण मंत्री सतीश जारकीहोली से अलग-अलग मुलाकात की जिसके बाद राजनीतिक कयास लगने शुरू हो गए।

लोकायुक्त पुलिस द्वारा मैसुरू शहरी विकास प्राधिकरण (एमयूडीए) के घोटाले में मुख्यमंत्री सिद्धरमैया के खिलाफ मामला दर्ज किए जाने के बाद हो रहीं अनेक राजनीतिक चर्चाओं के बीच ये बैठकें हुईं।

इनसे इन अटकलों को बल मिला कि विधान सौध में नेतृत्व परिवर्तन को लेकर प्रयास हो रहे हैं।

भाजपा नेता विजयेंद्र ने संवाददाताओं से कहा कि उन्होंने शिकारीपुरा से विधायक होने के नाते अपने क्षेत्र में कुछ लोक निर्माण कार्य कराने के लिए जारकीहोली से मुलाकात की।

यह पूछे जाने पर कि क्या उन्होंने मंत्री के साथ खासकर मुख्यमंत्री बदलने की संभावना पर, कोई राजनीतिक चर्चा की, तो विजयेंद्र ने कहा कि भाजपा सिद्धरमैया से इस्तीफा देने की मांग कर रही है ताकि एमयूडीए घोटाले और कर्नाटक वाल्मीकि अनुसूचित जनजाति विकास निगम घोटाले की पारदर्शी जांच हो सके।

उन्होंने कहा, ‘‘आप देख सकते हैं कि सिद्धरमैया सरकार भ्रष्टाचार में डूबी हुई है, विकास कार्य शुरू नहीं हुए हैं, राज्य में अराजकता व्याप्त है और लोगों का इस सरकार पर से विश्वास भी उठ गया है।’’

बेंगलुरु ग्रामीण लोकसभा सीट से तीन बार कांग्रेस सांसद रहे सुरेश ने भी जारकीहोली से अपनी मुलाकात की लगभग ऐसी ही वजह बताई और कहा कि उन्होंने कनकपुरा और आसपास के क्षेत्रों में निर्माण कार्य के संबंध में मंत्री से मुलाकात की।

जब सुरेश से पूछा गया कि क्या उन्होंने राजनीतिक चर्चा की तो उन्होंने कहा कि देश के मौजूदा राजनीतिक हालात पर चर्चा हुई। सुरेश ने कहा, ‘‘ऐसी कोई चर्चा नहीं हुई जिसे मीडिया के साथ साझा किया जा सके।’’

बैठक को लेकर अटकलों पर प्रतिक्रिया देते हुए जारकीहोली ने कहा कि लोगों को इन बैठकों का अधिक मतलब नहीं निकालना चाहिए क्योंकि दोनों नेता अपने-अपने क्षेत्रों के कार्यों के लिए मिलने आए थे।

मंत्री ने कहा, ‘‘विजयेंद्र ने मुझसे मुलाकात की, लेकिन इसे राजनीतिक रंग देने की कोई जरूरत नहीं है। वह शिकारीपुरा से एक प्रतिनिधिमंडल के साथ अपने जिले (शिवमोगा) और अपने निर्वाचन क्षेत्र (शिकारीपुरा) के मुद्दों पर चर्चा करने यहां आए थे। मैंने उनसे कहा है कि मैं इस मुद्दे को सुलझाने की कोशिश करूंगा।’’

ये मुलाकातें इसलिए महत्वपूर्ण मानी जा रही हैं क्योंकि हाल ही में जारकीहोली ने कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और अन्य वरिष्ठ पार्टी नेताओं से नयी दिल्ली में मुलाकात की थी। उन्होंने रविवार को कर्नाटक के गृह मंत्री जी परमेश्वर से भी मुलाकात की। परमेश्वर ने कहा कि दोनों की मुलाकात इसलिए हुई क्योंकि संयोग से दोनों एक ही दिन तुमकुरु में थे।

भाषा वैभव माधव

माधव

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments