scorecardresearch
Friday, 15 November, 2024
होमदेशपंजाब में राजनीतिक दलों ने संगरूर उपचुनाव के लिए कमर कसी

पंजाब में राजनीतिक दलों ने संगरूर उपचुनाव के लिए कमर कसी

Text Size:

चंडीगढ़, 26 मई (भाषा) चुनाव आयोग द्वारा संगरूर लोकसभा सीट के लिए उपचुनाव की तारीख की घोषणा करने के साथ ही पंजाब में राजनीतिक दलों ने अपनी-अपनी तैयारियां शुरू कर दी हैं।

राज्य में आम आदमी पार्टी (आप) की सरकार बनने के बाद यह चुनाव बेहद अहम माना जा रहा है।

चुनाव आयोग ने बुधवार को घोषणा की थी कि छह राज्यों की तीन लोकसभा और सात विधानसभा सीटों पर उपचुनाव 23 जून को होंगे।

विधानसभा चुनाव में भगवंत मान के धुरी क्षेत्र से जीतने के बाद संगरूर लोकसभा सीट खाली हुई थी। भगवंत मान ने 2014 और 2019 में लगातार दो बार संगरूर लोकसभा सीट पर जीत हासिल की थी।

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेता राणा गुरमीत सिंह सोढ़ी ने बृहस्पतिवार को कहा कि उनकी पार्टी संगरूर लोकसभा सीट पर आगामी उपचुनाव लड़ने के लिए पूरी तरह तैयार है। वहीं, कांग्रेस नेताओं ने उपचुनाव की रणनीति पर चर्चा करने के लिए एक बैठक की।

शिरोमणि अकाली दल (अमृतसर) के प्रमुख सिमरनजीत सिंह मान पहले ही इस सीट से चुनाव लड़ने की घोषणा कर चुके हैं।

संगरूर को राज्य की सत्तारूढ़ आम आदमी पार्टी (आप) का गढ़ माना जाता है। पार्टी ने 2022 के विधानसभा चुनावों में संगरूर के सभी नौ विधानसभा क्षेत्रों – लहरा, दिर्बा, बरनाला, सुनाम, भदौर, महल कलां, मलेरकोटला, धुरी और संगरूर में जीत हासिल की थी।

भाषा रवि कांत उमा

उमा

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments