scorecardresearch
बुधवार, 21 मई, 2025
होमदेशइंदौर में पुलिस का ‘‘दिवाली उपहार’’ : 100 से ज्यादा गुम फोन ढूंढकर मालिकों को सौंपे गए

इंदौर में पुलिस का ‘‘दिवाली उपहार’’ : 100 से ज्यादा गुम फोन ढूंढकर मालिकों को सौंपे गए

Text Size:

इंदौर (मध्यप्रदेश), 28 अक्टूबर (भाषा) इंदौर में 100 से ज्यादा लोगों को दीपावली के त्योहार से पहले पुलिस की ओर से सोमवार को अप्रत्याशित तोहफा मिला, जब उनके गुम हुए मोबाइल फोन देश के अलग-अलग हिस्सों से ढूंढकर उन्हें सौंप दिए गए।

पुलिस की अपराध निरोधक शाखा के एक अधिकारी ने बताया कि एक कार्यक्रम के दौरान कुल 25 लाख रुपये कीमत वाले 102 गुम मोबाइल फोन उनके मालिकों को सौंपे गए।

अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त राजेश दंडोतिया ने बताया कि इन लोगों ने अपने मोबाइल फोन गुम होने की शिकायत इंदौर पुलिस के मोबाइल ऐप ‘‘सिटीजन कॉप’’ पर दर्ज कराई थी।

उन्होंने बताया कि ऑनलाइन मिली शिकायतों की जांच करते हुए पुलिस ने इन उपकरणों को मध्यप्रदेश, गुजरात, उत्तर प्रदेश, छत्तीसगढ़, दिल्ली, पंजाब, बिहार, राजस्थान, ओडिशा, हरियाणा और महाराष्ट्र के अलग-अलग इलाकों से ढूंढ निकाला।

दंडोतिया ने बताया कि इस साल जनवरी से लेकर अब तक पुलिस ने इंदौर से गुम हुए कुल 871 मोबाइल फोन देश भर से ढूंढकर उनके मालिकों को सौंपे हैं।

भाषा हर्ष

नोमान

नोमान

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments