इंग्लिश बाजार (प बंगाल), 19 जनवरी (भाषा) पश्चिम बंगाल के मालदा जिले में बुधवार तड़के पुलिसकर्मियों के एक दल ने कथित तौर पर एक व्यवसायी के घर में लूटपाट की।
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) अनीश सरकार ने कहा कि घटना की प्रारंभिक जांच के बाद कालियाचक पुलिस थाने के एक सहायक उप निरीक्षक समेत तीन पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया गया है। पुलिस ने बताया कि 52 बीघा इलाके में रात को छापा मारने के नाम पर पुलिसकर्मियों का एक दल मजदूरों के ठेकेदार इसरूल शेख के घर में घुसा था।
शेख ने कहा कि पुलिसकर्मी छापे की वजह नहीं बता पाए और कथित तौर पर उससे 25 लाख रुपये लूट लिए। सरकार ने कहा कि घटना की जांच के आदेश दे दिए गए हैं।
भाषा यश माधव
माधव
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.