scorecardresearch
Sunday, 6 April, 2025
होमदेशछत्तीसगढ़ के कोरबा जिले में रिश्वत लेने के आरोप में पुलिसकर्मी गिरफ्तार

छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले में रिश्वत लेने के आरोप में पुलिसकर्मी गिरफ्तार

Text Size:

कोरबा, छह अप्रैल (भाषा) छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले में भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) ने एक पुलिसकर्मी को रिश्वत मांगने और स्वीकार करने के आरोप में गिरफ्तार किया है। एक अधिकारी ने रविवार को यह जानकारी दी।

एसीबी के एक अधिकारी ने बताया कि आरोपी सहायक उपनिरीक्षक मनोज मिश्रा को शनिवार को गिरफ्तार कर लिया गया।

अधिकारी ने बताया कि मिश्रा ने पिछले महीने शिकायतकर्ता पर डीजल चोरी के आरोप के बाद उसके खिलाफ मामला दर्ज किया था और उसकी स्पोर्ट्स यूटिलिटी व्हीकल (एसयूवी) भी जब्त कर ली थी।

उन्होंने बताया कि हरदी बाजार पुलिस थाने में तैनात पुलिसकर्मी ने कथित तौर पर मामले को निपटाने के लिए 50,000 रुपये की मांग की।

इस बीच, मिश्रा का तबादला जिले के सिटी कोतवाली थाने में कर दिया गया, लेकिन इसके बावजूद वह शिकायतकर्ता पर रिश्वत देने के लिए दबाव बनाता रहा।

अधिकारी ने बताया कि शिकायतकर्ता द्वारा सूचित किये जाने के बाद एसीबी ने जाल बिछाया और मिश्रा को उस समय पकड़ लिया जब उसने रिश्वत की पहली किस्त के रूप में 10,000 रुपये लिए थे।

उन्होंने बताया कि मिश्रा को भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत गिरफ्तार किया गया और बाद में अदालत ने उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया।

भाषा प्रीति रंजन

रंजन

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments