scorecardresearch
Friday, 29 August, 2025
होमदेशपटना में किसानों को तितर-बितर करने के लिए पुलिस ने 'हल्का बल' प्रयोग किया

पटना में किसानों को तितर-बितर करने के लिए पुलिस ने ‘हल्का बल’ प्रयोग किया

Text Size:

पटना, 25 अगस्त (भाषा) बिहार में पटना पुलिस ने डाक बंगला चौराहे के पास किसानों को तितर-बितर करने के लिए सोमवार को हल्का बल प्रयोग किया। किसान बुनियादी ढांचे के विकास के लिए सरकार द्वारा अधिग्रहित अपनी जमीन के लिए पर्याप्त मुआवजे की मांग कर रहे थे। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के लोकसभा सदस्य सुधाकर सिंह के नेतृत्व में प्रदर्शनकारी किसानों के एक प्रतिनिधिमंडल ने मुख्य सचिव अमृत लाल मीणा से भी मुलाकात की और मांगों का एक ज्ञापन सौंपा।

पटना (मध्य) की पुलिस अधीक्षक दीक्षा ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया, ‘प्रदर्शनकारी किसान डाक बंगला चौराहे के पास जमा हो गए और यातायात बाधित कर दिया। उन्होंने बैरिकेड पार करने की भी कोशिश की। सुरक्षाकर्मियों के बार-बार अनुरोध के बावजूद, प्रदर्शनकारियों ने सड़क खाली करने से इनकार कर दिया। इसके बाद, किसानों को तितर-बितर करने के लिए हल्का बल प्रयोग किया गया।’

सिंह ने बाद में यहां संवाददाताओं से कहा कि सरकार द्वारा अधिग्रहित की गई भूमि के लिए किसानों को पर्याप्त मुआवजा दिया जाना चाहिए।

उन्होंने कहा, ‘ज़्यादातर मामलों में किसानों को पर्याप्त मुआवज़ा नहीं दिया जा रहा है… इसके अलावा, राशि का भुगतान भी समय पर नहीं किया जा रहा है। कुछ मामलों में, भूमि अधिग्रहण की प्रक्रिया ज़बरदस्ती की जा रही है… जिसे तुरंत रोका जाना चाहिए।’

भाषा नोमान माधव

माधव

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments