scorecardresearch
सोमवार, 12 मई, 2025
होमदेशसुहास शेट्टी हत्याकांड के बाद भड़काऊ सोशल मीडिया पोस्ट और हिंसा पर पुलिस की कड़ी कार्रवाई

सुहास शेट्टी हत्याकांड के बाद भड़काऊ सोशल मीडिया पोस्ट और हिंसा पर पुलिस की कड़ी कार्रवाई

Text Size:

मंगलुरु (कर्नाटक), दो मई (भाषा) बीती रात हुए सुहास शेट्टी हत्याकांड के बाद मंगलुरु पुलिस ने शांति और सद्भाव बिगाड़ने के इरादे से सोशल मीडिया पर भड़काऊ और घृणास्पद पोस्ट करने वाले व्यक्तियों और समूहों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करते हुए दर्जन भर मामले पंजीकृत किए हैं। पुलिस ने यह जानकारी दी।

उसके अनुसार बंद के दौरान हुई हिंसा और मारपीट की घटनाओं के संबंध में भी अलग से मामले दर्ज किए गए हैं।

पुलिस की एक विज्ञप्ति के अनुसार बाजपे थाना क्षेत्र के किन्निपदावु में सुहास शेट्टी की हत्या के बाद कुछ व्यक्तियों और समूहों ने सोशल मीडिया पर भड़काऊ और नफरत वाले पोस्ट किए। मंगलुरु के विभिन्न थानों में मामले दर्ज किए गए हैं।

पुलिस ने विभिन्न थानों में भारतीय न्याय संहिता की संबंधित धाराओं के तहत कम से कम 12 मामले दर्ज किए हैं।

पुलिस ने बताया कि ये मामले यूट्यूब और इंस्टाग्राम जैसे मंचों पर किए गए पोस्ट से संबंधित हैं।

इन पोस्ट में कथित तौर पर समुदायों के बीच नफरत पैदा करने, धमकियां देने, भड़काऊ या असंवेदनशील टिप्पणी करने का आरोप है।

इसके अलावा एक मामला (मंगलुरु उत्तर थाना) दक्षिण कन्नड़ जिले में बंद का आह्वान करने वाले भड़काऊ पोस्ट से भी संबंधित है।

विज्ञप्ति के अनुसार दक्षिण कन्नड़ जिले में बंद के आह्वान के दौरान मंगलुरु में हिंसा की घटनाएं हुईं। कदरी, बर्के और उत्तर पुलिस थानों में तीन अलग-अलग घटनाएं हुई। इन घटनाओं में उपद्रवियों ने कंकनाडी, करवली मैदान के सामने और के.बी. कट्टे के पास राज्य परिवहन निगम और निजी बसों पर पथराव किये गये जिससे बसों को नुकसान पहुंचा। इन मामलों में भारतीय न्याय संहिता और कर्नाटक सार्वजनिक संपत्ति क्षति निवारण अधिनियम की संबंधित धाराएं लगाई गई हैं।

इसी प्रकार कंकनाडी, उल्लाल और कावूर थानों में मारपीट और हमले के तीन अलग-अलग मामले दर्ज किए गए हैं। इनमें कंकनाडी में एक व्यक्ति पर चाकू से हमला, उल्लाल में स्कूटर सवार का पीछा कर हथियार से हमले का प्रयास और कावूर में एक स्कूटर सवार को इनोवा कार सवारों द्वारा रोककर गाली-गलौज और मारपीट करने की घटनाएं शामिल हैं।

मंगलुरु पुलिस ने स्पष्ट किया है कि सभी मामलों की गहन जांच की जा रही है और कानून हाथ में लेने वाले तथा सामाजिक शांति भंग करने की कोशिश करने वालों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

भाषा, इन्दु राजकुमार

राजकुमार

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments