ठाणे, 22 जुलाई (भाषा) नवी मंबई में एक पुलिस उप-निरीक्षक (पीएसआई) और उसके सहयोगी को एक व्यक्ति के पिता को एक मामले में गिरफ्तार करने की धमकी देने के बाद उससे कथित तौर पर 50 हजार रुपये की रिश्वत लेने को लेकर गिरफ्तार किया गया है। एक अधिकारी ने मंगलवार को यह जानकारी दी।
पुलिस उपाधीक्षक (एसीबी रायगढ़-अलीबाग) सरिता आईएस भोसले ने बताया कि भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) की रायगढ़ इकाई ने सोमवार रात पुराने पनवेल के शिवाजी चौक पर एक कार के भीतर उपनिरीक्षक सचिन वायकर और उसके सहयोगी रवींद्र बुटे को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों पकड़ा।
उन्होंने बताया कि पनवेल कस्बा पुलिस थाने में सेवारत वायकर ने शिकायतकर्ता को धमकाया था जिसके पिता पर एक अपराध का मामला दर्ज है।
भोसले ने कहा, ‘‘पीएसआई वायकर ने शिकायतकर्ता को धमकाते हुए कहा कि वह अतिरिक्त आरोप लगाएगा, गिरफ्तारी से पहले जमानत रोक देगा और उसके पुलिस स्टेशन में दर्ज मामले में उसके पिता की गिरफ्तारी सुनिश्चित करेगा। उसने कथित तौर पर एक लाख रुपये की मांग की।’’
उन्होंने बताया कि परेशान और भयभीत शिकायतकर्ता ने सोमवार को एसीबी से संपर्क किया और एक औपचारिक शिकायत दर्ज कराई।
अधिकारी ने बताया कि आरोपी पुलिसकर्मी और उसके सहयोगी पर भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है। उन्होंने आगे कहा कि आरोपी की संलिप्तता का पता लगाने के लिए अब विस्तृत जांच चल रही है।
भाषा नरेश
नरेश
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.