scorecardresearch
Wednesday, 12 March, 2025
होमदेशकश्मीर में पुलिस ने शुरू किया सिम कार्ड सत्यापन अभियान

कश्मीर में पुलिस ने शुरू किया सिम कार्ड सत्यापन अभियान

Text Size:

श्रीनगर, 11 फरवरी (भाषा) जम्मू-कश्मीर पुलिस ने कश्मीर के कई जिलों में सिम कार्ड सत्यापन अभियान शुरू किया है। इस अभियान का उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि मोबाइल सिम कार्ड निर्धारित प्रक्रियाओं के अनुसार ही जारी किए जाएं। अधिकारियों ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

अधिकारियों ने कहा, ‘धोखाधड़ी और मोबाइल सिम कार्ड के दुरुपयोग के बढ़ते मामलों को रोकने के लिए पुलिस ने कश्मीर के कई जिलों में व्यापक सिम कार्ड सत्यापन अभियान शुरू किया है।’

उन्होंने कहा कि इस अभियान के तहत पुलिस अधिकारी अपने-अपने क्षेत्राधिकार में स्थित सिम कार्ड विक्रेताओं के दस्तावेजों की जांच कर रहे हैं।

यह अभियान फिलहाल अनंतनाग, बडगाम और पुलवामा जिलों में चलाया जा रहा है और इसे घाटी के अन्य जिलों में भी चलाया जाएगा।

पुलिस अधिकारियों ने कहा, ‘यह पहल एक व्यापक रणनीति का हिस्सा है, जिसका उद्देश्य राष्ट्रविरोधी और गैरकानूनी गतिविधियों में सिम कार्ड के दुरुपयोग को रोकना है। बढ़ती साइबर धोखाधड़ी और सुरक्षा चिंताओं के मद्देनजर यह अभियान शुरू किया गया है, ताकि ग्राहकों द्वारा जमा किए गए दस्तावेजों की जांच की जा सके और यह सुनिश्चित किया जा सके कि विक्रेता दूरसंचार विभाग द्वारा निर्धारित दिशानिर्देशों का सख्ती से पालन कर रहे हैं।’

अधिकारियों ने बताया कि सत्यापन प्रक्रिया के तहत यह सुनिश्चित किया जा रहा है कि सिम कार्ड केवल वैध व्यक्तियों को ही जारी किए जाएं और उनके दस्तावेज पूरी तरह से सही हों।

यह अभियान ऐसे समय में शुरू किया गया है, जब हाल ही में केंद्र शासित प्रदेश के कुछ जेलों में हुई छापेमारी के दौरान कई कैदियों के पास से अवैध सिम कार्ड बरामद हुए थे।

भाषा राखी दिलीप

दिलीप

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments