scorecardresearch
शुक्रवार, 9 मई, 2025
होमदेशनयी दिल्ली रेलवे स्टेशन पर भगदड़ की घटना की पुलिस ने शुरू की जांच

नयी दिल्ली रेलवे स्टेशन पर भगदड़ की घटना की पुलिस ने शुरू की जांच

Text Size:

नयी दिल्ली, 16 फरवरी (भाषा) दिल्ली पुलिस ने नयी दिल्ली रेलवे स्टेशन पर मची भगदड़ की घटना की रविवार को जांच शुरू कर दी जिसके तहत सीसीटीवी फुटेज का विश्लेषण कर यह पता लगाया जाएगा कि अफरातफरी क्यों मची। पुलिस सूत्रों ने यह जानकारी दी।

नयी दिल्ली रेलवे स्टेशन पर शनिवार देर रात भगदड़ मचने से कम से कम 18 लोगों की मौत हो गई और 12 से अधिक लोग घायल हो गए।

पुलिस सूत्रों ने कहा, ‘‘हमारा मुख्य लक्ष्य भगदड़ के मुख्य कारण की जांच करना है। हम सीसीटीवी फुटेज और उस दौरान की गई घोषणाओं का सारा डेटा एकत्र करेंगे।’’

उन्होंने कहा कि प्लेटफॉर्म में बदलाव के बारे में संभवत: गलत घोषणा के कारण भ्रम की स्थिति पैदा हुई और भगदड़ मच गई।

प्लेटफार्म संख्या 14 और 15 पर प्रयागराज (जहां महाकुंभ का आयोजन किया गया है) जाने वाली ट्रेन पर सवार होने के लिए यात्रियों की भीड़ उमड़ पड़ी जिसके बाद वहां भगदड़ मच गई।

दिल्ली की कार्यवाहक मुख्यमंत्री आतिशी ने पहले संवाददाताओं को बताया कि लोकनायक जय प्रकाश (एलएनजेपी) अस्पताल में 15 लोगों को मृत अवस्था में लाया गया था। आतिशी ने बताया कि लगभग 15 लोग घायल हैं और उनका इलाज किया जा रहा है। मृतकों में पांच नाबालिग शामिल है, जिनमें से दो की उम्र 10 वर्ष से कम थी।

एलएनजेपी अस्पताल में भारी पुलिस बल तैनात करने का आदेश दिया गया है।

प्रारंभिक जांच से पता चला है कि ट्रेन के देरी से आने के कारण प्लेटफॉर्म पर लोगों की भीड़ बढ़ गई जिससे भगदड़ मच गई।

भाषा सिम्मी शोभना

शोभना

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments