scorecardresearch
रविवार, 20 अप्रैल, 2025
होमदेशसंभल में 'गाजा मुक्त, फलस्तीन मुक्त' पोस्टर लगने के बाद पुलिस ने जांच शुरू की

संभल में ‘गाजा मुक्त, फलस्तीन मुक्त’ पोस्टर लगने के बाद पुलिस ने जांच शुरू की

Text Size:

संभल (उप्र), 20 अप्रैल (भाषा) संभल जिले के बनियाठेर थाना इलाके के नरौली कस्बे में स्थानीय दुकानों के आसपास दीवारों पर ‘गाजा मुक्त, फलस्तीन मुक्त’ लिखे पोस्टर लगने के बाद पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

पुलिस ने रविवार को बताया कि मामले में सीसीटीवी फुटेज के आधार पर छह से सात लोगों की पहचान की गयी है।

कथित तौर पर पोस्टरों में एक खास समुदाय से इजराइली सामान का बहिष्कार करने और उन्हें खरीदने से परहेज करने की अपील भी शामिल थी।

बनियाठेर थाने के प्रभारी निरीक्षक (एसएचओ) रामवीर सिंह ने रविवार को ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया कि पोस्टरों का मामला कुछ दिन पहले प्रकाश में आया था और फिलहाल इस मामले की जांच चल रही है।

एसएचओ ने कहा कि सीसीटीवी फुटेज विश्लेषण के जरिए छह से सात लोगों की पहचान की गयी है। इसके अलावा, पुलिस ने जिन जगहों पर पोस्टर लगे हैं वहां आसपास के दुकानदारों से भी जानकारी जुटाई है।

भाषा सं आनन्द शोभना प्रशांत

प्रशांत

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments