scorecardresearch
Monday, 14 July, 2025
होमदेशबिहार में पुलिस ने विस्फोटक, माओवादी साहित्य जब्त किया

बिहार में पुलिस ने विस्फोटक, माओवादी साहित्य जब्त किया

Text Size:

पटना, 14 जुलाई (भाषा) बिहार के जमुई जिले के एक जंगल में सोमवार को कुल 46 डेटोनेटर, माओवादी साहित्य और माओवादियों की वर्दियां बरामद की गईं। एक आधिकारिक बयान में यह जानकारी दी गई।

विशेष कार्य बल (एसटीएफ) और जिला पुलिस द्वारा संयुक्त अभियान के दौरान पचकटिया जंगल से ये सामग्री बरामद की गईं।

एसटीएफ के बयान के अनुसार, एक गुप्त सूचना पर कार्रवाई करते हुए एसटीएफ और जिला पुलिस के कर्मियों ने पचकटिया जंगल में तलाशी अभियान चलाया और माओवादियों द्वारा छिपाए गए 46 डेटोनेटर, नक्सली साहित्य और उनकी वर्दियां जब्त कीं।

इसमें कहा गया कि मामला दर्ज कर लिया गया है और आगे की जांच जारी है।

पूर्णिया में जिला पुलिस के साथ एक अन्य संयुक्त अभियान में, एसटीएफ ने रविवार को केहाट क्षेत्र से कुणाल कुमार नामक कथित हथियार विक्रेता को गिरफ्तार किया और उसके कब्जे से एक जर्मन पिस्तौल, एके-47 असॉल्ट राइफल का पुर्जा और विभिन्न पिस्तौल और राइफल के 440 कारतूस जब्त किए।

बयान में कहा गया है कि जांच जारी है।

भाषा खारी वैभव

वैभव

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments