scorecardresearch
बुधवार, 21 मई, 2025
होमदेशस्वतंत्रता दिवस से पहले पुलिस ने वैष्णो देवी मंदिर की सुरक्षा की समीक्षा की

स्वतंत्रता दिवस से पहले पुलिस ने वैष्णो देवी मंदिर की सुरक्षा की समीक्षा की

Text Size:

जम्मू, 11 अगस्त (भाषा) स्वतंत्रता दिवस से पहले जम्मू-कश्मीर के रियासी जिले में त्रिकुटा पहाड़ियों की चोटी पर स्थित माता वैष्णो देवी मंदिर के सुरक्षा इंतजाम की शुक्रवार को समीक्षा की गई। पुलिस के एक प्रवक्ता ने यह जानकारी दी।

प्रवक्ता ने बताया कि उधमपुर-रियासी रेंज के पुलिस उप महानिरीक्षक मोहम्मद सुलेमान चौधरी ने रियासी में सुरक्षा समीक्षा बैठक की और स्वतंत्रता दिवस समारोह व आगामी कौसर नाग यात्रा पर चर्चा की।

उन्होंने जिले में आतंकवाद को फिर से पनपने से रोकने के लिए उच्च स्तर की सतर्कता और अग्र सक्रिय दृष्टिकोण अपनाने का भी आह्वान किया।

प्रवक्ता ने बताया कि इस बैठक में रियासी के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अमित गुप्ता और पुलिस, केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) और खुफिया विभाग के अन्य वरिष्ठ अधिकारी मौजूद थे। पुलिस ने महत्वपूर्ण संस्थानों, विशेषतौर पर वैष्णो देवी मंदिर के सुरक्षा इंतजाम और श्रद्धालुओं की सुरक्षा की समीक्षा की।

पुलिस उप महानिरीक्षक ने मंदिर की सुरक्षा के लिए पुलिस को केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल (सीएपीएफ) के साथ मिलकर संयुक्त सुरक्षा अभ्यास करने का निर्देश दिया। साथ ही उन्होंने मंदिर आने वाले श्रद्धालुओं के लिए कटरा स्थित आधार शिविर में और उसके आस-पास प्रवासियों की जांच-पड़ताल पर जोर दिया।

भाषा जितेंद्र दिलीप

दिलीप

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments