scorecardresearch
Sunday, 6 October, 2024
होमदेशगंगा नदी में बहते दिल्ली के चार पर्यटकों को पुलिस ने बचाया

गंगा नदी में बहते दिल्ली के चार पर्यटकों को पुलिस ने बचाया

Text Size:

नयी टिहरी, दो अप्रैल (भाषा) उत्तराखंड के टिहरी जिले के तपोवन क्षेत्र में गंगा के तेज बहाव में बह रहे दिल्ली के चार पर्यटकों को जल पुलिस ने शनिवार को सकुशल बचा लिया।

टिहरी के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नवनीत सिंह भुल्लर ने बताया कि दिल्ली से आए चार पर्यटक तपोवन स्थित नीम बीच पर पूर्वाह्न 11 बजे गंगा स्नान करने गये थे और इसी दौरान वे गंगा के तेज बहाव की चपेट में आ गए।

मौके पर मौजूद जल पुलिस के जवानों ने नदी में गोते लगाकर तत्काल तलाश एवं बचाव अभियान चलाया और सभी को सकुशल बचा लिया।

पर्यटक अमनदीप सिंह ने बताया कि उनकी एक साथी रितु (27) नहाते वक्त नदी के तेज बहाव में डूबने लगी जिस पर वह और उनके अन्य साथी मनजीत सिंह (57) और जसप्रीत कौर (33) उसे बचाने के लिए आगे बढे लेकिन सभी तेज धार में बहने लगे।

पर्यटकों की चीख-पुकार सुनकर वहां तैनात जल पुलिस के जवानों ने स्थानीय राफ्टिंग गाइड के साथ मिलकर डूब रहे पर्यटकों को सकुशल बचा लिया। सभी पर्यटक दिल्ली के आरजेडबी निहाल विहार के रहने वाले हैं।

भाषा सं दीप्ति दीप्ति धीरज

धीरज

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments